ETV Bharat / state

मुरैना: 5 घंटे में मिला अपहृत बच्चा, नौकर ही निकला अपहरणकर्ता

मुरैना में एक 3 साल के अपहृत बच्चे को पुलिस ने 5 घंटों में ही मुक्त करा लिया. शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तब आरोपी पकड़ा गया. ऑटोमोबाइल व्यवसायी देवेन्द्र गुप्ता के 3 साल के बच्चे का उन्हीं की दुकान के नौकर ने अपहरण कर लिया था. पुलिस ने आरोपी संजय और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली थाना पुलिस
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 9:34 PM IST

मुरैना। कोतवाली थाना पुलिस ने 3 साल के अपहृत बच्चे को 5 घंटों में ही मुक्त करा लिया. नेहरू पार्क के पास ऑटोमोबाइल व्यवसायी देवेन्द्र गुप्ता के 3 साल के बच्चे का उन्हीं की दुकान के नौकर ने अपहरण कर लिया था. पुलिस ने आरोपी संजय और उसके सहयोगी बंटी के साथ एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है.

5 घंटे में मिला अपहृत बच्चा

⦁ आरोपी संजय दुकान पर 3 साल से काम कर रहा था.

⦁ सुबह संजय ने दुकान खोली और मालिक के बेटे के साथ खेलने लगा, तभी मौका पाकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

⦁ शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तब आरोपी पकड़ा गया.

⦁ आरोपी से पूछताछ में सारा मामला सामने आ गया.

⦁ आरोपी संजय के रिश्तेदारों के यहां से बरामद हुआ बच्चा.

⦁ पुलिस के अनुसार आरोपी के साथ और लोग भी मिले हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है.

मुरैना। कोतवाली थाना पुलिस ने 3 साल के अपहृत बच्चे को 5 घंटों में ही मुक्त करा लिया. नेहरू पार्क के पास ऑटोमोबाइल व्यवसायी देवेन्द्र गुप्ता के 3 साल के बच्चे का उन्हीं की दुकान के नौकर ने अपहरण कर लिया था. पुलिस ने आरोपी संजय और उसके सहयोगी बंटी के साथ एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है.

5 घंटे में मिला अपहृत बच्चा

⦁ आरोपी संजय दुकान पर 3 साल से काम कर रहा था.

⦁ सुबह संजय ने दुकान खोली और मालिक के बेटे के साथ खेलने लगा, तभी मौका पाकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

⦁ शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तब आरोपी पकड़ा गया.

⦁ आरोपी से पूछताछ में सारा मामला सामने आ गया.

⦁ आरोपी संजय के रिश्तेदारों के यहां से बरामद हुआ बच्चा.

⦁ पुलिस के अनुसार आरोपी के साथ और लोग भी मिले हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है.

Intro:एंकर - मुरैना सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने 3 साल के मासूम अपहरत बच्चे को 5 घंटों में मुक्त कराकर बड़ी सफलता हासिल की है। नेहरू पार्क के पास ऑटोमोबाइल व्यवसाई देवेन्द्र गुप्ता के 3 साल के बच्चे का उन्हीं के दुकान के नौकर ने अपहरण कर लिया। आरोपी संजय के साथ दुकान में 7 दिन पहले ही काम करने आया बंटी भी शामिल है।पुलिस ने संजय,बंटी सहित एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के साथ कुछ और भी लोग मिले हुए हैं जिनकी तलाश की जा रही।सिटी कोतवाली थाना पुलिस इनके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर अन्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


Body:वीओ - मासूम ग्रंथ को नहीं पता था कि जिसके साथ वह खेलता है जो हाथ उसे गोद में उठाते हैं वो ही हाथ उसके अपरहण को अंजाम देंगे। संजय दुकान पर 3 साल से काम कर रहा है जिसके चलते परिवार को भी कभी संजय पर शक नहीं हुआ। पर आज सुबह संजय ने दुकान खोली और दुकान के ऊपर ही रहने वाले देवेन्द्र गुप्ता का बेटा उसके साथ खेलने लगा तभी अचानक संजय कुछ काम की कहकर वहां से चला गया और कुछ देर बाद वापस भी आ गया। पर ग्रंथ गायब हो गया बच्चे के गायब होने की सूचना पर सक्रिय हुई तो उसे सीसीटीवी में बच्चा संजू के पीछे पीछे जाते हुए दिखा। जिस आधार पर पुलिस ने संजय से जब कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद 3 साल के मासूम को संजय के रिश्तेदारों के यहां से ग्रंथ को बरामद कर लिया।


Conclusion:बाईट1 - राजेश गुप्ता - बच्चे के बाबा।
बाईट2 - देवेन्द्र गुप्ता - बच्चे का पिता।
बाईट3 - डॉ असित यादव - एसपी मुरैना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.