मुरैना। भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के 95 वें जन्मदिवस को नगर निगम मुरैना ने कवि सम्मेलन का आयोजन किया. इस मौके पर महापौर अशोक अर्गल सहित भाजपा के पार्षद, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
![Poet Conference](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-02-sushasan-diwas-pr-kabisammelan-pkg-7204492_25122019230236_2512f_1577295156_979.jpg)
बीजेपी ने अटल जयंती को पूरे देश मे सुशासन दिवस के रूप में मनाया है, इस अवसर पर नगर निगम ने राष्ट्र कवि अटल बिहारी को कवि सम्मेलन के माध्यम से श्रद्धांजलि दी. अंचल के एक दर्जन कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया.
अंचल के जिन कवियों ने कवि सम्मेलन में भाग लिया उनमे महेश दत्त मिश्र , कवियित्री श्रीमती ललित दीक्षित, रामावतार शर्मा, कुमारी भावना, प्रहलाद भक्त, रामबरन शर्मा सरस्वती पुत्र आदि ने अपनी अपनी काव्य रचनायें पढ़ीं.