ETV Bharat / state

57 साल की उम्र में दूर की तन्हाई, 49 साल के अधेड़ से शादी कर दो बेटियों के साथ हुई विदा

मुरैना की कैलारस तहसील में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 49 साल के मोहरपाल ने 57 साल की सलेमा के साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया और यहीं पर दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गये.

author img

By

Published : Jun 29, 2019, 8:28 PM IST

49 साल के मोहरपाल ने 57 साल की सलेमा से की शादी

मुरैना। कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती और हर उम्र में प्यार की जरूरत होती है, लेकिन कई बार तन्हाई भी प्यार की वजह बन जाती है. इसी तन्हाई ने उम्र और धर्म की दीवार को भी गिरा दिया और 49 साल के मोहरपाल ने आठ साल बड़ी सलेमा के साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया. दोनों ने कैलारस तहसील क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित विवाह समारोह में शादी कर ली. इस दौरान 33 अन्य जोड़ों का विवाह कराया गया.

49 साल के मोहरपाल ने 57 साल की सलेमा से की शादी

मोहरपाल की पत्नी 11 साल पहले बीमारी से चल बसी थी, जबकि सलेमा के पति की भी मौत बहुत पहले हो गई थी. सलेमा के 4 बच्चे थे, जिनमें से 2 की शादी हो चुकी है, अब दो बेटियां हैं, जिनकी जिम्मेदारी मोहरपाल उठाएगा. वहीं मोहरपाल का भी एक बेटा है, जो अपने मामा के पास रहता है.

मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि चंबल में बदलाव की बयार चल रही है. पहले समाज में इन चीजों को लेकर काफी अंधविश्वास था, पर अब धीरे-धीरे ग्रामीण इलाकों में भी पुनर्विवाह को मान्यता मिल रही है. जिसका असर है कि ग्रामीण इलाकों में इस तरह की शादियां देखने को मिल रही हैं.

मुरैना। कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती और हर उम्र में प्यार की जरूरत होती है, लेकिन कई बार तन्हाई भी प्यार की वजह बन जाती है. इसी तन्हाई ने उम्र और धर्म की दीवार को भी गिरा दिया और 49 साल के मोहरपाल ने आठ साल बड़ी सलेमा के साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया. दोनों ने कैलारस तहसील क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित विवाह समारोह में शादी कर ली. इस दौरान 33 अन्य जोड़ों का विवाह कराया गया.

49 साल के मोहरपाल ने 57 साल की सलेमा से की शादी

मोहरपाल की पत्नी 11 साल पहले बीमारी से चल बसी थी, जबकि सलेमा के पति की भी मौत बहुत पहले हो गई थी. सलेमा के 4 बच्चे थे, जिनमें से 2 की शादी हो चुकी है, अब दो बेटियां हैं, जिनकी जिम्मेदारी मोहरपाल उठाएगा. वहीं मोहरपाल का भी एक बेटा है, जो अपने मामा के पास रहता है.

मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि चंबल में बदलाव की बयार चल रही है. पहले समाज में इन चीजों को लेकर काफी अंधविश्वास था, पर अब धीरे-धीरे ग्रामीण इलाकों में भी पुनर्विवाह को मान्यता मिल रही है. जिसका असर है कि ग्रामीण इलाकों में इस तरह की शादियां देखने को मिल रही हैं.

Intro:एंंकर - मुरैना के कैलारस तहसील में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 33 जोडो को विवाह बंधन में जोडा गया। इस सामुहिक विवाह समारोह में दो जोडे ऐसे भी थे जिन्होने उम्र के 50 बसंत पार करने के बाद शादी के फेरे लिए है। नाथ समुदाय के इन जोडो को देखकर ये एक बार फिर से साबित होती है कि प्यार के लिए कोई उम्र नहीं होती ,और किसी भी उम्र में हम किसी को सहारा दे भी सकते है और उसके सहारे जिंदगी में खुष भी रह सकते है।

वीओ1- हाथो में विवाद का प्रमाण पत्र लिए हुए ये दो उम्र दराज लोगो ने साबित कर दिया कि जिंदगी के उतार चढाव में इंसान अपने लिए खुषी के पल तलाष सकता है। मोहरपाल की पत्नी 11 साल पहले बीमारी से चल बसी थी,वहीं सलेमा के पति की भी मौत बहुत पहले हो गई। सलेमा के 4 बच्चे थे जिनमें से वो 2 की शादी कर चुकी है अब दो बेटियां है जिनकी जिम्मेंदारी मोहरपाल उठाएगा,,मोहर पाल का भी एक बेटा है जो मामा के पास रहता है अब उसे भी मां का प्यार मिल सकेगा।

बाइट - मोहर पाल ------ दुल्हा

बाइट - सलेमा ------- दुल्हन
Body:वीओ2- ये है मुन्ना,,उप सरपंच साहब ने शादी ही नही की,,अब 50 के आसपास आकर जब जिंदगी अकेली लगने लगी तो उन्हें शादी की याद आई,,मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में आखिर कार इनको भी अपनी जीवन संगनी मिल गई। लोगो में भी इन जोडो को देखकर काफी खुषी का माहौल देखने को मिला।

बाइट - मुन्ना ---------- दुल्हा उपसरपंच

वीओ4- अधिकारीयो की माने तो इस तरह की षादियो से समाज में भी एक संदेश जाता है कि दो अकेले इंसान मिलकर अपनी जिंदगी की खुषियो को फिर से वापस ला सकते है , कलेेेक्टर ने कहा कि चंंबल मेंं अब बदलाव की बयार चल रही है ओर इस तरह की खबरें निकालनेे पर मीडिया को भी बधाई दी .........

बाइट प्रियंका दास -------- कलेक्टरConclusion:वीओ4- पहले समाज में इन चीजो को लेकर काफी अंध विष्वास था पर अब धीरे धीरे ग्रामीण इलाको में भी पुर्नविवाह को मान्यता मिलती जा रही है।जिसका ही असर है कि ग्रामीण इलाको में इस तरह की षादियां देखने को मिल रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.