मुरैना। गुरुवार को मुरैना पहुंचे विधायक एंदल सिंह कंसाना ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात में कहा कि कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है, वह बहुमत की सरकार है. वहीं तीन दिन से पार्टी के संपर्क से बाहर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी बहू की तबीयत खराब है, वह दिल्ली में भर्ती हैं, मैं उसके पास था.
वहीं विवेक तन्खा के बयान पर उन्होंने कहा कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि तन्खा ने क्या कहा. मैं उनके बयान पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन पार्टी में अगर पीसीसी चीफ के पद पर अलग से कोई होता तो विधायक और कार्यकर्ताओं को बात सुनने-समझने में आसानी होती. हालांकि, जल्द ही पार्टी पीसीसी चीफ की घोषणा भी कर सकती है.