मुरैना। एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुमावली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जनता के बीच एक बार फिर सच्चाई का साथ देने की अपील की है. कमलनाथ ने कहा कि उपचुनाव में मतदाता न कांग्रेस को वोट दें और न ही कमलनाथ को, लेकिन जो सच्चाई है उसका साथ जरूर दें. कमलनाथ ने मंच से सुमावली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाहा के समर्थन में वोट मांगे.
मंच से अपील करते हुए कमलनाथ ने कहा कि जिन पर भरोसा किया, उन्होंने ही भरोसे को बेच दिया. इसलिए विश्वास को बेचने वाले लोगों का साथ चंबल की जनता कभी नहीं देती, और न ही आने वाले चुनाव में देगी. कमलनाथ ने सिंधिया समर्थकों पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस को जिताने की अपील की. मंच से ही कमलनाथ ने अजब सिंह कुशवाहा को सच्चा जनसेवक बताते हुए भाजपा प्रत्याशी पीएचई मंत्री एदल सिंह कंसाना को माफिया और अपराधी करार दिया.
चंबल में मिल रहा भरपूर समर्थन- कमलनाथ
मीडिया से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने उपचुनाव में अच्छी सीटें मिलने का दावा करते हुए कहा कि सीटों का आंकड़ा और किसकी सरकार स्थाई होगी, इस बात की दावेदारी शिवराज सिंह चौहान करते हैं, मैं तो सिर्फ जनता पर भरोसा करता हूं, और जनता जिसे चाहेगी उसकी सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के स्टार प्रचारों की सूची जारी, 'महाराज' टॉप-5 में नहीं, साध्वी का पत्ता कटा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ग्वालियर चंबल अंचल में यह पांचवा दौरा है, और उनका कहना है कि इस दौरान उन्हें पूरे अंचल में भारी जनसमर्थन मिल रहा है. सभा में आने वाली बड़ी संख्या में भीड़ इसका उदाहरण है.
सीएम शिवराज पर साधा निशाना
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर कई कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि वो 15 साल में 15 हजार शिलान्यास-घोषणाएं करते हैं. अभी भी वो जेब में नारियल रखकर चलते हैं, ताकि जहां भी जनता कि जो भी अपेक्षाएं हैं, नारियल फोड़कर उसकी उसकी झूठी आधारशिला रख देते हैं, साथ जनता से झूठ भी बोल देते हैं, कमलनाथ ने कहा कि युवाओं के भविष्य के लिए युवाओं को स्वरोजगार के लिए और बच्चों की बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा के लिए कांग्रेस को वोट करें.