मुरैना। कैलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेपरी गांव में 10 साल की नाबालिग से बेरहमी से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, बाद में उसे न्यायालय में पेश किया गया. कैलारस थाना प्रभारी ने न्यायालय से एक दिन की और पीआर की मांग की है ताकि आरोपी से गंभीरता से पूछताछ की जा सके.
गौरतलब है कि 13 अप्रैल को शौच के लिए गई 10 साल की नाबालिग के साथ हुए बलात्कार के मामले में अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था जिससे नाबालिग की हालत बिगड़ गई. उसे तत्काल जेएएच ग्वालियर भर्ती किया गया.
नाबालिग के मानसिक रूप से स्वस्थ न होने के कारण आरोपी की पहचान नही हो पा रही थी. पुलिस कप्तान ने अज्ञात आरोपी पर पहले 10 हजार और फिर 50 हजार का इनाम घोषित किया. साथ ही आरोपी की पहचान के लिए गांव की वोटर लिस्ट को आधार बनाकर प्रत्येक व्यक्ति की वीडियो ग्राफी कराई और फिर पीड़ित से पृथक से उसकी पहचान कराई, जिसमे पीड़ित ने जिस पर संदेह व्यक्त किया उन को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया .