ETV Bharat / state

कमलनाथ पर बरसे सिंधिया, कहा- महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वालों को जनता देगी जवाब

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जौरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी सूबेदार सिंह सिकरवार के समर्थन में चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने संबोधित करने पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. पढ़िए पूरी खबर..

jyotiraditya
सिंधिया
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 8:46 PM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर चुनावी रण सजा हुआ है. दोनों ही तरफ से बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है, यहां तक कि अपशब्दों का भी प्रयोग करने से दोनों ही पार्टियों के नेता परहेज नहीं कर रहे हैं. आज जौरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी सूबेदार सिंह सिकरवार के समर्थन में चुनावी सभा संबोधित करने पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सिंधिया ने कहा कि 2018 में कांग्रेस जीती थी तो उसमें ग्वालियर चंबल अंचल का सबसे बड़ा हाथ था.

कांग्रेस पर जमकर बरसे ज्योतिरादित्य सिंधिया

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी छोटे नेता हैं, कमलनाथ बड़े नेता, ETV भारत से बोले मंत्री अरविंद भदौरिया

कैलारस पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनावी आम सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ अंतरराष्ट्रीय उद्योगपति हैं, जिन्होंने पिछले 15 महीनों में मध्यप्रदेश को ट्रांसफर उद्योग बना दिया था. सिंधिया ने मंच से बड़े मजाकिया अंदाज में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को जोड़ी शब्द से संबोधित किया और कहा कि जनता को जोड़ी चाहिए या फिर शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर की त्रिकोणी जोड़ी चाहिए.

सिंधिया ने साधा कमलनाथ पर निशाना

ये भी पढ़ें- रावण ने सीता का अपमान किया, वंश में कोई पानी देने वाला नहीं बचा, यही स्थिति कांग्रेस की होगीः CM शिवराज

सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की अति तो तब हो गई जब तीन दिन पहले डबरा में एक सभा मे डबरा की बच्ची, डबरा की बहू इमरती देवी के खिलाफ कमलनाथ ने जो अपशब्द बोले. वो कांग्रेस की सोच ओर महिलाओं के प्रति है. महिला घर की, गांव की देश की अस्मिता होती है. हम लोग महिला को काली माता दुर्गा माता के रूप में पूजते हैं. कांग्रेस जिस तरह महिला के प्रति अभद्र भाषा का उपयोग कर रही है, उसका जवाब कांग्रेस को देना होगा. सिंधिया ने आगे कहा कि कमलनाथ ने जिस तरह से महिलाओं के प्रति जो अपशब्द बोले थे. जनता द्वारा उनका बोरिया-बिस्तर बांधकर बाहर फेंकना जरूरी है. जनता को तीन नवंबर को इसका जवाब देना होगा.

Jaura Assembly Constituency
बीजेपी प्रत्याशी सूबेदार सिंह सिकरवार के समर्थन में सिंधिया ने मांगे वोट

कमलनाथ ने दिया ये बयान

गौरतलब है कि , पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें आइटम बताया था, जिसके बाद बीजेपी के सभी नेताओं ने इसे दलित समाज का अपमान बताया है. घटना ग्वालियर की डबरा की है, यहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने गए पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें आइटम बता दिया. इतना ही नहीं कमलनाथ के पास में खड़ीं पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ उनका ये बयान सुनकर ठहाके मारकर खूब हंसी. इस बयान के बाद से ही बीजेपी-कांग्रेस के बीच अब दलितों का मुद्दा गरमा गया है, बीजेपी इसे दलितों का अपमान बता रही है तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी दलितों के नाम पर रोटियां सेंकने का काम कर रही है. वहीं अब इस मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और पूर्व सीएम कमलनाथ को नोटिस जारी कर दिया है.

मुरैना। मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर चुनावी रण सजा हुआ है. दोनों ही तरफ से बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है, यहां तक कि अपशब्दों का भी प्रयोग करने से दोनों ही पार्टियों के नेता परहेज नहीं कर रहे हैं. आज जौरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी सूबेदार सिंह सिकरवार के समर्थन में चुनावी सभा संबोधित करने पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सिंधिया ने कहा कि 2018 में कांग्रेस जीती थी तो उसमें ग्वालियर चंबल अंचल का सबसे बड़ा हाथ था.

कांग्रेस पर जमकर बरसे ज्योतिरादित्य सिंधिया

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी छोटे नेता हैं, कमलनाथ बड़े नेता, ETV भारत से बोले मंत्री अरविंद भदौरिया

कैलारस पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनावी आम सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ अंतरराष्ट्रीय उद्योगपति हैं, जिन्होंने पिछले 15 महीनों में मध्यप्रदेश को ट्रांसफर उद्योग बना दिया था. सिंधिया ने मंच से बड़े मजाकिया अंदाज में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को जोड़ी शब्द से संबोधित किया और कहा कि जनता को जोड़ी चाहिए या फिर शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर की त्रिकोणी जोड़ी चाहिए.

सिंधिया ने साधा कमलनाथ पर निशाना

ये भी पढ़ें- रावण ने सीता का अपमान किया, वंश में कोई पानी देने वाला नहीं बचा, यही स्थिति कांग्रेस की होगीः CM शिवराज

सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की अति तो तब हो गई जब तीन दिन पहले डबरा में एक सभा मे डबरा की बच्ची, डबरा की बहू इमरती देवी के खिलाफ कमलनाथ ने जो अपशब्द बोले. वो कांग्रेस की सोच ओर महिलाओं के प्रति है. महिला घर की, गांव की देश की अस्मिता होती है. हम लोग महिला को काली माता दुर्गा माता के रूप में पूजते हैं. कांग्रेस जिस तरह महिला के प्रति अभद्र भाषा का उपयोग कर रही है, उसका जवाब कांग्रेस को देना होगा. सिंधिया ने आगे कहा कि कमलनाथ ने जिस तरह से महिलाओं के प्रति जो अपशब्द बोले थे. जनता द्वारा उनका बोरिया-बिस्तर बांधकर बाहर फेंकना जरूरी है. जनता को तीन नवंबर को इसका जवाब देना होगा.

Jaura Assembly Constituency
बीजेपी प्रत्याशी सूबेदार सिंह सिकरवार के समर्थन में सिंधिया ने मांगे वोट

कमलनाथ ने दिया ये बयान

गौरतलब है कि , पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें आइटम बताया था, जिसके बाद बीजेपी के सभी नेताओं ने इसे दलित समाज का अपमान बताया है. घटना ग्वालियर की डबरा की है, यहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने गए पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें आइटम बता दिया. इतना ही नहीं कमलनाथ के पास में खड़ीं पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ उनका ये बयान सुनकर ठहाके मारकर खूब हंसी. इस बयान के बाद से ही बीजेपी-कांग्रेस के बीच अब दलितों का मुद्दा गरमा गया है, बीजेपी इसे दलितों का अपमान बता रही है तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी दलितों के नाम पर रोटियां सेंकने का काम कर रही है. वहीं अब इस मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और पूर्व सीएम कमलनाथ को नोटिस जारी कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.