मुरैना। जिले के सिविल लाइन थाना पुलिस ने नकली दूध के कारोबारियों पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने दूध के सात टैंकरों को पकड़ने की कार्रवाई की. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी खाद्य विभाग ने दी. जानकारी मिली कि 7 टैंकरों में 52 हजार 300 सौ लीटर नकली दूध जौरा रोड से आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसे जब्त कर लिया और दूध के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेज दिए.
मुरैना के सिविल लाइन थाना पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सात टैंकरों में लगभग 52 हजार 300 सौ लीटर दूध है, जो जौरा से शहर के चिलर्स सेंटर्स और जिले से बाहर भेजा जा रहा था. अब जब्त दूध के सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेज दिया गया है.
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि नकली दूध के कारोबार को रोकने के लिए आगे से टैंकर संचालकों से लाइसेंस मांगे जाएंगे और मांगे जाने पर भी अगर वो इसे नहीं दिखाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.