मुरैना. अयोध्या मामले पर कांग्रेस की जमकर किरकिरी हो रही है, इसी बीच मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सफाई पेश की है. पटवारी ने पत्रकार वार्ता में कहा, 'भगवान राम तो कण-कण में विराजमान हैं, उनसे दूरी बनाने का तो प्रश्न ही नहीं उठता है. सब जानते हैं कि राजनीति में राम को कौन लेकर आ रहा है.' बता दें कि 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Ram mandir inaugration) कार्यक्रम में जाने से कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने इनकार कर दिया था. कांग्रेस ने कहा है कि ये कार्यक्रम एक राजनीतिक कार्यक्रम है.
अयोध्या व राम पर पटवारी की सफाई
मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने मुरैना आए थे. पटवारी से जब पत्रकारों ने इस मामले पर सवाल किया तो उन्होंने कहा- 'भगवान राम तो कण-कण में विराजमान है उनसे दूरी बनाने का तो प्रश्न ही नहीं उठता है. सब जानते है कि राजनीति में राम को कौन लेकर आ रहा है. हम इस बात पर बिलकुल नहीं जाना चाहते. हर घर से हिन्दू अयोध्या जाएं और हम भी अयोध्या (Ayodhya) जाएंगे. लेकिन कब जाएंगे, यह हमारी आस्था का विषय है.'
भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा
जानकारी के अनुसार भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बीती रात मुरैना पहुंचे. उन्होंने रात में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर बैठक ली. बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 5900 किलोमीटर के बाद लगभग 20 फरवरी के बाद मुरैना पहुंचेगी. इस यात्रा में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी नागरिकों की सहभागिता रहेगी. आज हमने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्टीकर जारी किया है.'
किसी दलित एससी-एसटी के घर पर रहूंगा : पटवारी
पत्रकारों से चर्चा में कांग्रेस अध्यक्ष (Mp Congress President) जीतू पटवारी ने पार्टी की विचारधारा पर चर्चा करते हुए कहा, 'कांग्रेस दलित व शोषित वर्ग की पार्टी है. कांग्रेस पार्टी में स्वराज की भावना है, महात्मा गांधी के विचार हैं. मैंने यह निर्णय लिया है कि जब मैं प्रवास पर रहूंगा, तब किसी गरीब के घर आश्रय लूंगा और जो हमारे गरीब दलित एससी-एसटी वर्ग के परिवार हैं, उनके घर भोजन करूंगा.'