खरगोन/मुरैना/ग्वालियर/ भिंड। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, कहीं लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, तो कहीं जनप्रतिनिधि ही नजर नहीं आए. खरगोन जिले में कृषि उपज मंडी परिसर में करे योग रहे निरोग की थीम पर योग दिवस पर सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया गया. यहां बीजेपी जिलाध्यक्ष को छोड़कर जनप्रतिनिधी कार्यक्रम से नदारद रहे.
मुरैना में योग दिवस पर लापरवाही
मुरैना में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई. प्रशासन ने जिले में जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना ही नहीं दी. जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रघुराज कंसाना और महापौर अशोक अर्गल तक को जानकारी नहीं दी गई. हैरानी की बात ये रही कि जब कलेक्टर से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मामले को टाल दिया.
ग्वालियर में योग दिवस
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्वालियर के लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान में योगा दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में ग्वालियर पूर्व कांग्रेसी विधायक मुन्नालाल गोयल और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने योग प्रशिक्षकों के साथ योगाभ्यास किया.
भिंड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
भिंड में योग दिवस पर एक निजी मैरिज गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें आम लोगों के साथ जिला कलेक्टर सहित तमाम अधिकारी भी शामिल हुए. वहीं भिंड विधायक और नगर पालिका सीएमओ इस कार्यक्रम से नदारद रहे.