भोपाल। Indian Army Recruitment Rally: युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती का सुनहरा मौका है. ARO विशाखापट्टनम में सेना भर्ती रैली होने वाली है. ये भर्ती रैली 16 अगस्त से 31 अगस्त 2021 तक होगी. Indian Army ने रैली में शामिल होने के लिए युवाओं से आवेदन मांगे हैं. भर्ती रैली में सिपाही जीडी, सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट और सिपाही ट्रेड्समैन के पदों के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा. रैली में शामिल होने के लिए 20 जून से 03 अगस्त तक joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
- महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि -03 अगस्त 2021
भर्ती रैली की तारीख - 16 अगस्त से 31 अगस्त 2021
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां
- सिपाही जनरल ड्यूटी
आयु - 17 ½ -21 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता- 10वीं में न्यूनतम 45 फीसदी नंबर, हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होना अनिवार्य है.
- सिपाही टेक्निकल
आयु - 17 ½ -23 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता-फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश के साथ 12वीं में कम से कम 50 फीसदी नंबर हों. हर विषय में 40 फीसदी नंबर होना अनिवार्य है.
- सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट
आयु - 17 ½ -23 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता-कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस से 12वीं पास. केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो और इंग्लिश होना अनिवार्य है. हर विषय में कम से कम 40 फीसदी अंक होने चाहिए.
- सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल
आयु - 17 ½ -23वर्ष
शैक्षणिक योग्यता- किसी भी फील्ड में 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास. साथ ही हर विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
- सिपाही ट्रेड्समैन
आयु - 17 ½ -23 वर्ष
- शैक्षणिक योग्यता- कम से कम 33 फीसदी अंकों के साथ 8वीं या 10वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है.
MPPSC ने फिर निकाली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
ऐसे होगा चयन
- रैली ग्राउंड में दस्तावेजों का परीक्षण होगा
- फिजिकल फिटनेस टेस्ट, शारीरिक मापतौल होगा
- रैली ग्राउंड पर ही योग्य अभ्यर्थियों का प्राथमिक मेडिकल टेस्ट किया जाएगा