ETV Bharat / state

तीन थानों की पुलिस ने 20 जुआरियों को दबोचा, लाखों का माल बरामद - जौरा

मुरैना में तीन थानों की पुलिस ने मिलकर जुए के अड्डे से 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जुआरियों के पास से 17 मोबाइल, दो बाइक और 1 लाख 35 हजार रुपए नकद बरामद किया है.

Police of three police stations tighten the grip on gamblers
तीन थानों की पुलिस ने जुआरियों पर कसा शिकंजा
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 11:44 PM IST

मुरैना। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद माफिया और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है, जिले के बागचीनी, जौरा और देवगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 20 जुआरियों सहित उनके पास से 17 मोबाइल, दो बाइक और 1 लाख 35 हजार रुपए नकद जब्त किया है, जबकि दो आरोपी मौका देखकर फरार हो गए. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

तीन थानों की पुलिस ने जुआरियों पर कसा शिकंजा

बागचीनी थाना क्षेत्र के छैरा गांव में काफी समय से जुए का फड़ संचालित किया जा रहा था. जहां दूरदराज से आए जुआरी अपनी किस्मत आजमाते थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक असित यादव ने जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया को कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद एसडीओपी ने जौरा और देवगढ़ थानों के साथ ककरधा रोड के टावर के पास पहुंचकर जुआरियों की घेराबंदी की. चौतरफा घिरे जुआरियों ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस बल ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया. कार्रवाई के दौरान क्षेत्र के माफिया कल्लू यादव और रामवीर यादव मौके से भागने में सफल रहे.

मुरैना। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद माफिया और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है, जिले के बागचीनी, जौरा और देवगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 20 जुआरियों सहित उनके पास से 17 मोबाइल, दो बाइक और 1 लाख 35 हजार रुपए नकद जब्त किया है, जबकि दो आरोपी मौका देखकर फरार हो गए. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

तीन थानों की पुलिस ने जुआरियों पर कसा शिकंजा

बागचीनी थाना क्षेत्र के छैरा गांव में काफी समय से जुए का फड़ संचालित किया जा रहा था. जहां दूरदराज से आए जुआरी अपनी किस्मत आजमाते थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक असित यादव ने जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया को कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद एसडीओपी ने जौरा और देवगढ़ थानों के साथ ककरधा रोड के टावर के पास पहुंचकर जुआरियों की घेराबंदी की. चौतरफा घिरे जुआरियों ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस बल ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया. कार्रवाई के दौरान क्षेत्र के माफिया कल्लू यादव और रामवीर यादव मौके से भागने में सफल रहे.

Intro:माफिया एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के मुख्यमंत्री के निर्देशों का असर और धरातल पर दिखने लगा है। इन्हीं निर्देशों के तहत पुलिस अधीक्षक असित यादव के निर्देशन पर सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे छैरा गांव में चल रहे जुए के फड़ पर एसडीओपी जौरा सुजीत सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में बागचीनी,जौरा एवं देवगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके से 20 जुआरियों सहित उनके कब्जे से 17 मोबाइल दो बाइक एवं 1 लाख 35 हजार रुपए नगद जप्त किए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।Body:उल्लेखनीय है कि बागचीनी थाना क्षेत्र के छैरा गांव में विगत काफी समय से जुए का फड़ संचालित किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक यहां दूरदराज से आकर जुआरी अपनी किस्मत आजमा थे। मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर आज पुलिस अधीक्षक असित यादव ने जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया को कार्यवाही के निर्देश दिए। मुखबिर की सूचना पर एसडीपी जौरा ने भाग, जोरा एवं देवगढ़ थानों के साथ पुलिस लाइन के पुलिस बल के साथ ककरधा रोड पर टावर के पास पहुंचकर जुआरियों की घेराबंदी की। पुलिस द्वारा चारों तरफ से घिर चुके जुआरियों ने भागने की कोशिश भी की लेकिन भारी पुलिस बल ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 20 जुआरियों को दबोच कर उनसे 1 लाख 35 हजार नगद सहित 17 मोबाइल एवं दो मोटरसाइकिल जप्त की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई के दौरान क्षेत्र के माफिया कल्लू यादव एवं रामवीर यादव मौके से भागने में सफल रहे।

यह जुआरी आये गिरफ्त में
पुलिस द्वारा पकड़े गए जुआरियों के नाम सूरज पुत्र मानसिंह परमार मुरैना,सुनील पुत्र रमेश जाटव ग्वालियर,राजकिशोर पुत्र हरि शरण शर्मा हार गांगोली,हेमंत पुत्र ओमप्रकाश शर्मा मुरैना,अनिल पुत्र रामेश्वर कोरी बागचीनी चौखट्टा,धर्मेंद्र शाक्य पुत्र पुत्र कंचन नरेश पुत्र रामदीन मानपुर, बनिया पुत्र सूबेलाल उरहेरा, शैलेंद्र पुत्र महेंद्र किरार छैरा, कृपाल मुरैना,सुनील यादव ग्वालियर,बृजेश जाटव मुरैना,राजेश जाटव नूराबाद, बांकेलाल बघेल मुरैना राम लखन बाल्मिक जौरा खुर्द,राधाचरण बैरागी मई,वीरेंद्र छैरा, शौकत अली मुरैना,गजेंद्र कुशवाह छैरा देवेंद्र मुरैना बताए गए हैं।Conclusion:बाइट--सुजीत सिंह भदोरिया एसडीओपी जौरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.