मुरैना। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद माफिया और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है, जिले के बागचीनी, जौरा और देवगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 20 जुआरियों सहित उनके पास से 17 मोबाइल, दो बाइक और 1 लाख 35 हजार रुपए नकद जब्त किया है, जबकि दो आरोपी मौका देखकर फरार हो गए. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बागचीनी थाना क्षेत्र के छैरा गांव में काफी समय से जुए का फड़ संचालित किया जा रहा था. जहां दूरदराज से आए जुआरी अपनी किस्मत आजमाते थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक असित यादव ने जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया को कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद एसडीओपी ने जौरा और देवगढ़ थानों के साथ ककरधा रोड के टावर के पास पहुंचकर जुआरियों की घेराबंदी की. चौतरफा घिरे जुआरियों ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस बल ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया. कार्रवाई के दौरान क्षेत्र के माफिया कल्लू यादव और रामवीर यादव मौके से भागने में सफल रहे.