मुरैना। जिले की सबलगढ़ पुलिस ने अफीम की अवैध खेती करते आरोपियों को पकड़ा है. इसके साथ ही पुलिस ने 65 क्विंटल अवैध अफीम भी जब्त की है. जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ बताई जा रही है. वहीं पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
मुखबिर की सूचना पर नशे का बड़ा जखीरा बरामद
दरअसल सबलगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि करीब 12 किलोमीटर दूर चंबल के बीहड़ के पास ग्राम चोखपुखैरोन में 3 बीघा जमीन को समतल कर अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फसल को जब्त किया. वहीं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
नशे का जाल! एक करोड़ की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा, उप निरीक्षक उमा परिहार, अशोक शर्मा सहायक उप निरीक्षक, जेपी पाराशर आरक्षक, अजीत सिंह, ब्रजकिशोर माहौर, सुखेंद्र ने सराहनीय कार्य किया.