ETV Bharat / state

होम आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव युवक फरार, एफआईआर दर्ज - मुरैना न्यूज

होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित 20 वर्षीय युवक घर से भाग गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई, हालांकि युवक देर शाम को उसके मामा के घर पर मिल गया.

Corona positive young man absconding
कोरोना पॉजिटिव युवक फरार
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 5:21 AM IST

मुरैना। जिले की पोरसा तहसील के भदावली गांव में एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक को लेने उसके घर पहुंची, तो उससे पहले ही युवक घर से भाग गया. काफी ढूंढने के बाद जब कोरोना पॉजिटिव युवक नहीं मिला तो उसके खिलाफ नगरा थाने में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है. खोजबीन के बाद युवक उसके मामा के घर पर मिला.

  • पिछले दरवाजे से भागा युवक

दरअसल पोरसा तहसील के लुधावली गांव निवासी 20 वर्षीय शिवम तोमर की कोरोना रिपोर्ट 12 अप्रैल की शाम पॉजिटिव आई थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसको उसी दिन होम आइसोलेट किया. लेकिन जब डॉक्टरों की टीम रेगुलर चेकअप के लिए मंगलवार की सुबह युवक के घर पहुंची, तो युवक घर के पिछले दरवाजे से निकल कर भाग गया. इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दी गई. इसके बाद पोरसा तहसीलदार नरेश शर्मा, नगरा थाना प्रभारी और पोरसा बीएमओ भदावाली गांव पहुंचे.

कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

  • युवक के खिलाफ हुई एफआईआर

प्रशासन का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव युवक घर पर क्वारंटाइन किया गया था. जहां से वो भाग गया. मंगलवार की सुबह से शाम तक पोरसा तहसीलदार नरेश शर्मा सहित कई अधिकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव युवक की तलाश भदावाली गांव से लेकर आसपास के क्षेत्रों में की. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. पंचायत सचिव विनोद सिंह तोमर की शिकायत पर नगर थाने में शिवम सिंह तोमर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

  • मामा के घर मिला युवक

मंगलवार की देर शाम तक युवक अपने मामा के यहां मिल गया. उसके बाद युवक को भदावाली गांव लाया गया और उसे होम आइसोलेट किया गया. अब स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर से भागने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगा रही है.

मुरैना। जिले की पोरसा तहसील के भदावली गांव में एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक को लेने उसके घर पहुंची, तो उससे पहले ही युवक घर से भाग गया. काफी ढूंढने के बाद जब कोरोना पॉजिटिव युवक नहीं मिला तो उसके खिलाफ नगरा थाने में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है. खोजबीन के बाद युवक उसके मामा के घर पर मिला.

  • पिछले दरवाजे से भागा युवक

दरअसल पोरसा तहसील के लुधावली गांव निवासी 20 वर्षीय शिवम तोमर की कोरोना रिपोर्ट 12 अप्रैल की शाम पॉजिटिव आई थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसको उसी दिन होम आइसोलेट किया. लेकिन जब डॉक्टरों की टीम रेगुलर चेकअप के लिए मंगलवार की सुबह युवक के घर पहुंची, तो युवक घर के पिछले दरवाजे से निकल कर भाग गया. इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दी गई. इसके बाद पोरसा तहसीलदार नरेश शर्मा, नगरा थाना प्रभारी और पोरसा बीएमओ भदावाली गांव पहुंचे.

कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

  • युवक के खिलाफ हुई एफआईआर

प्रशासन का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव युवक घर पर क्वारंटाइन किया गया था. जहां से वो भाग गया. मंगलवार की सुबह से शाम तक पोरसा तहसीलदार नरेश शर्मा सहित कई अधिकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव युवक की तलाश भदावाली गांव से लेकर आसपास के क्षेत्रों में की. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. पंचायत सचिव विनोद सिंह तोमर की शिकायत पर नगर थाने में शिवम सिंह तोमर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

  • मामा के घर मिला युवक

मंगलवार की देर शाम तक युवक अपने मामा के यहां मिल गया. उसके बाद युवक को भदावाली गांव लाया गया और उसे होम आइसोलेट किया गया. अब स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर से भागने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.