मुरैना। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने मुरैना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. स्टार प्रचारक बनाने पर मंत्री ने सचिन पायलट पर तंज कसा और कहा कि वो बहुत दुखी हैं, उनका मन भी बहुत दुखी है. मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा, ये कांग्रेस का आपसी मामला है. उनके अनुसार बीजेपी के स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हों या राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया वो लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस ने चुनाव के लिए कोई ऐसा मार्ग चुना है मुझे लगता है कोई रास्ता निकालेंगे.
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में सबक लेगी, अपनी पार्टियों की कमियां को भी ढूंढेंगी. कांग्रेस अगर विपक्ष में है, तो विपक्ष का रोल अदा करना चाहिए. कांग्रेस ने सत्ता में आने की कीमत चुकाई.
ऐसे में कांग्रेस सचिन पायलट और प्रियंका गांधी को भले ही स्टार प्रचारक बना ले, उससे चुनाव के नतीजों पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा. जिसका उदाहरण पहले ही चुनावों में मिल चुका है, वहीं ऋण माफी के मामले में कांग्रेस के झूठे दावों की पोल भी आगामी चुनाव में चुनाव के परिणाम के रूप में सामने आने की बात मोहन यादव ने कही.