ETV Bharat / state

सिस्टम के आगे बेबस सैनिक, कहा- 'बन जाऊंगा पान सिंह तोमर' - एमपी न्यूज

जम्मू-कश्मीर के पुंछ राजौरी सेक्टर में तैनात धर्म सिंह तोमर दबंगों के कब्जे से अपनी जमीन छुड़ाने के लिए पिछले 4 सालों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते-काटते थक चुके हैं, लिहाजा उन्होंने सेना की नौकरी छोड़कर पान सिंह तोमर के रास्ते पर चलने की चेतावनी दे डाली है.

सिस्टम के आगे बेबस सैनिक
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 3:24 PM IST

मुरैना। जो शख्स देश की सेवा के लिए दिन-रात बॉर्डर पर डटा रहता है, आज वही प्रशासन से मदद की गुहार लगाने के बाद भी परेशान है. कई बार शिकायत करने के बावजूद उसकी सुनवाई नहीं की जा रही. दबंगों के कब्जे से अपनी जमीन छुड़ाने के लिए पिछले 4 साल से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते-काटते थक चुका है, लिहाजा उसने सेना की नौकरी छोड़कर पान सिंह तोमर के रास्ते पर चलने की चेतावनी दे डाली.

सिस्टम के आगे बेबस सैनिक


जम्मू-कश्मीर के पुंछ राजौरी सेक्टर में तैनात धर्म सिंह तोमर का कहना है कि वह एक स्वाभिमानी सैनिक है, इसलिए वह पान सिंह तोमर जैसा रास्ता अख्तियार करने से पीछे नहीं हटेगा. पोरसा तहसील के ग्राम कोथर कला में रहने वाले धर्म सिंह तोमर का कहना है कि उनकी 15 बीघा 3 बिस्वा जमीन पर दबंगों का कब्जा है, जिसे छुड़वाने के लिए धर्म सिंह पिछले 4 साल से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही.


धर्म सिंह तोमर ने बताया कि जुलाई 2018 में उनकी जमीन का सीमांकन किया गया था, लेकिन दबंगों ने सीमांकन नहीं करने दिया. इसकी शिकायत थाना प्रभारी को करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया.
इस मामले में मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि धर्म सिंह को समझाया गया है कि वह अपील करें, ताकि नए सिरे से जमीन का सीमांकन किया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक दोनों पक्षों के सामने सीमांकन नहीं होगा, तब तक यह विवाद बना ही रहेगा.

मुरैना। जो शख्स देश की सेवा के लिए दिन-रात बॉर्डर पर डटा रहता है, आज वही प्रशासन से मदद की गुहार लगाने के बाद भी परेशान है. कई बार शिकायत करने के बावजूद उसकी सुनवाई नहीं की जा रही. दबंगों के कब्जे से अपनी जमीन छुड़ाने के लिए पिछले 4 साल से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते-काटते थक चुका है, लिहाजा उसने सेना की नौकरी छोड़कर पान सिंह तोमर के रास्ते पर चलने की चेतावनी दे डाली.

सिस्टम के आगे बेबस सैनिक


जम्मू-कश्मीर के पुंछ राजौरी सेक्टर में तैनात धर्म सिंह तोमर का कहना है कि वह एक स्वाभिमानी सैनिक है, इसलिए वह पान सिंह तोमर जैसा रास्ता अख्तियार करने से पीछे नहीं हटेगा. पोरसा तहसील के ग्राम कोथर कला में रहने वाले धर्म सिंह तोमर का कहना है कि उनकी 15 बीघा 3 बिस्वा जमीन पर दबंगों का कब्जा है, जिसे छुड़वाने के लिए धर्म सिंह पिछले 4 साल से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही.


धर्म सिंह तोमर ने बताया कि जुलाई 2018 में उनकी जमीन का सीमांकन किया गया था, लेकिन दबंगों ने सीमांकन नहीं करने दिया. इसकी शिकायत थाना प्रभारी को करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया.
इस मामले में मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि धर्म सिंह को समझाया गया है कि वह अपील करें, ताकि नए सिरे से जमीन का सीमांकन किया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक दोनों पक्षों के सामने सीमांकन नहीं होगा, तब तक यह विवाद बना ही रहेगा.

Intro:सीमा पर तैनात जिन जवानों की शहादत के दम पर हम अपने घरों में चैन और सुकून के साथ सोते हैं उन सैनिकों के घर का सुकून अगर छिन जाए और कई बार कानून की मदद मांगने के बाद भी उसे सहयोग ना मिले तो कहीं ना कहीं फिर एक बार ऐसे सैनिक सरकारी सिस्टम से बागी होकर धावक पान सिंह तोमर से डकैत पान सिंह तोमर की राह पर चलने के लिए मजबूर हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला मुरैना जिले का है जहां पोरसा तहसील के ग्राम कोथर कला में रहने वाले धर्म सिंह तोमर जो वर्तमान में भारतीय सेना के जवान होकर पुंछ राजौरी सेक्टर में पदस्थ है जिसकी जमीन पर दबंगों का कब्जा है और उससे मुक्त कराने के लिए धर्म सिंह पिछले 4 साल से सरकारी अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा रहा है लेकिन उन्हें आशा की कोई किरण नजर नहीं आती । अब धर्म सिंह के पास सिर्फ नौकरी छोड़कर पान सिंह की डगर पर चलने का एकमात्र रास्ता बचा है । उसने अपनी मंशा से न केवल जिला प्रशासन को बल्कि सेना में अधिकारियों को व्हाट्सएप पर मैसेज कर नौकरी से रिजाइन कर और बंदूक लेकर बीहड़ का रास्ता तय करने वाले अपने इरादे से अवगत करा दिया है , अगर धर्मसिंह तोमर मजबूर होकर सेना की नोकरी छोड़ता है तो शासन प्रशासन और समाज के लिए इससे बड़ी दुःखद घटना होगी ।


Body:जिले के पोरसा जनपद क्षेत्र के कोथर कला गांव के बमूर पुरा निवासी धर्म सिंह तोमर आर्मी में सैनिक है और वर्तमान में जम्मू कश्मीर के पुंछ राजौरी सेक्टर में तैनात हैं धर्म सिंह के अनुसार गांव में उनकी 15 बीघा 3 बिस्वा कृषि भूमि है जिस के कुछ भाग पर गांव के दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया है कृषि भूमि को कब्जे से मुक्त कराने के लिए धर्म सिंह तोमर ने 2016 से तहसीलदार पोरसा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंबाह सहित पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर मुरैना के साथ साथ सैनिक कल्याण बोर्ड और अपनी बटालियन के वरिष्ठ अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से एवं लिखित आवेदन देकर मदद मांगी लेकिन आज दिनांक तक धर्म सिंह की भूमि अतिक्रमण से मुक्त नहीं हो सकी । धर्म सिंह ने मुरैना कलेक्टर कार्यालय में कई बार जनसुनवाई के दौरान आवेदन दिए , कई बार पुलिस अधीक्षक को सीमांकन के दौरान विवाद से बचने के लिए पुलिस की मदद मांगी लेकिन आज तक उसे कहीं से भी न्याय नहीं मिला । कई बार सेना के अधिकारियों ने सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से धर्म सिंह की मदद करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को और पुलिस कप्तान को पत्र भी भेजे लेकिन वे भी बेअसर रहे । खास बात यह है धर्म सिंह तोमर पिछले एक माह से छुट्टी लेकर सीमांकन कराने के लिए अपने घर पर था और 3 जुलाई सीमांकन की तिथि निर्धारित थी लेकिन जब राजस्व अधिकारी सीमांकन के लिए मौके पर पहुंचे तो दबंगों ने आपत्ति की और पुलिस की गैर मौजूदगी के कारण सीमांकन राजस्व अधिकारियों ने करने से मना कर दिया । लिहाजा 4 साल से जिस काम के लिए धर्म सिंह का संघर्ष जारी था वह पुलिस की मौजूदगी ना होने के कारण टल गया ।

बाईट - 1 धर्मसिंह तोमर - सैनिक , निवासी बमूर का पूरा , ग्राम पंचायत कोथर कला
बाईट - 2 श्रीमती प्रियंका दास - कलेक्टर मुरैना


Conclusion:अंत्य दुखी होकर धर्म सिंह तोमर ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को और कलेक्टर प्रियंका दास से मुलाकात कर उन्हें तत्काल समस्या के निराकरण की गुहार लगाई है साथ ही उसने चेतावनी दी है कि मैं पिछले 4 वर्ष से इस समस्या को लेकर परिवार सहित बहुत पीड़ित हूं जिससे नौकरी कर पा रहा हूं और ना ही परिवार सुरक्षा इसलिए अगर मुझे जल्दी मदद नहीं मिली तो मैं सेना की नौकरी छोड़कर आऊंगा और अपने अधिकार के लिए कोई भी कदम उठा सकता हूं जरूरत पड़ी तो मैं धावक पान सिंह तोमर की तरह बंदूक उठाकर बीहड़ का रास्ता भी तय कर सकता हूं इस मामले पर कलेक्टर कानून मदद करने की बात तो कही है पर इसकी अभी कोई समय सीमा निर्धारित न करना कहीं ना कहीं इस मामले को प्रशासन द्वारा डालने की स्थिति बनी हुई है ।

बाईट - 3 धर्मसिंह तोमर - सैनिक निवासी बमूर का पूरा मौजा कोन्थर कला , तहसील पोरसा जिला मुरेना
बाईट - 4 श्रीमती प्रियंका दास , कलेक्टर मुरैना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.