मुरैना। कोरोना वायरस महामारी से न्यायालय भी अछूता नहीं रहा, लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए न्यायालयों में भी प्रकरणों की सुनवाई बंद कर दी गई था, लेकिन अब उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश पर जिला एवं सत्र न्यायालय में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामलों की सुनवाई शुरू होगी. अति आवश्यक मामलों की सुनवाई में केवल जज ही न्यायालयों में उपस्थित रहेंगे. बाकी अभियोजन अधिकारी, शासकीय समेत अन्य वकील घर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से जुड़ेंगे.
कोरोना वायरस के बचाव के लिए उच्च न्यायालय जबलपुर ने ये फैसला लिया है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीसी गुप्ता ने सभी न्यायाधीशों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए एप का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं.