ETV Bharat / state

खाकी की धौंस दिखाकर वसूली करने वाला प्रधान आरक्षक सस्पेंड - प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह सस्पेंड

मुरैना जिले के प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है, हवलदार का घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ था.

morena
प्रधान आरक्षक का अवैध वसूली करते हुए वीडियो वायरल
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 7:41 AM IST

मुरैना। चिन्नौनी थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक का टैक्टर ट्रॉली वाले से अवैध वसूली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अवैध वसूली कर रहे प्रधान आरक्षक का नाम गजेंद्र सिंह है. वीडियो के सामने आते ही एसपी अनुराग सुजानिया ने प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.

वायरल वीडियो

अवैध वसूली का वीडियो वायरल

चिन्नौनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह जोकि थाने की गाड़ी चलाता था. शनिवार को पेट्रोलिंग के दौरान उसने चिन्नौनी थाना क्षेत्र में ईंटों का परिवहन कर रहे 3 से 4 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रोक लिया और उसमें सवार लोगों को खाकी की धौंस दिखाकर 200 रुपए ऐंठ लिए. जिस समय प्रधान आरक्षक ने ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर से पैसे लिए, तब वाहन पर बैठे किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

जब ये वीडियो पुलिस अधीक्षक अनुराग सजानिया के पास पहुंचा तो प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह के कृत्य को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. पुलिस कर्मचारी आए दिन लोडिंग वाहनों से वसूली करते हैं. ऐसे पुलिस कर्मचारियों के लिए ये सबक है कि जो कोई इस तरह का कृत्य करता है तो उसके खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी.

मुरैना। चिन्नौनी थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक का टैक्टर ट्रॉली वाले से अवैध वसूली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अवैध वसूली कर रहे प्रधान आरक्षक का नाम गजेंद्र सिंह है. वीडियो के सामने आते ही एसपी अनुराग सुजानिया ने प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.

वायरल वीडियो

अवैध वसूली का वीडियो वायरल

चिन्नौनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह जोकि थाने की गाड़ी चलाता था. शनिवार को पेट्रोलिंग के दौरान उसने चिन्नौनी थाना क्षेत्र में ईंटों का परिवहन कर रहे 3 से 4 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रोक लिया और उसमें सवार लोगों को खाकी की धौंस दिखाकर 200 रुपए ऐंठ लिए. जिस समय प्रधान आरक्षक ने ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर से पैसे लिए, तब वाहन पर बैठे किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

जब ये वीडियो पुलिस अधीक्षक अनुराग सजानिया के पास पहुंचा तो प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह के कृत्य को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. पुलिस कर्मचारी आए दिन लोडिंग वाहनों से वसूली करते हैं. ऐसे पुलिस कर्मचारियों के लिए ये सबक है कि जो कोई इस तरह का कृत्य करता है तो उसके खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.