मुरैना। चिन्नौनी थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक का टैक्टर ट्रॉली वाले से अवैध वसूली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अवैध वसूली कर रहे प्रधान आरक्षक का नाम गजेंद्र सिंह है. वीडियो के सामने आते ही एसपी अनुराग सुजानिया ने प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
अवैध वसूली का वीडियो वायरल
चिन्नौनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह जोकि थाने की गाड़ी चलाता था. शनिवार को पेट्रोलिंग के दौरान उसने चिन्नौनी थाना क्षेत्र में ईंटों का परिवहन कर रहे 3 से 4 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रोक लिया और उसमें सवार लोगों को खाकी की धौंस दिखाकर 200 रुपए ऐंठ लिए. जिस समय प्रधान आरक्षक ने ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर से पैसे लिए, तब वाहन पर बैठे किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जब ये वीडियो पुलिस अधीक्षक अनुराग सजानिया के पास पहुंचा तो प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह के कृत्य को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. पुलिस कर्मचारी आए दिन लोडिंग वाहनों से वसूली करते हैं. ऐसे पुलिस कर्मचारियों के लिए ये सबक है कि जो कोई इस तरह का कृत्य करता है तो उसके खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी.