ETV Bharat / state

करोड़पति अफसर! लोकायुक्त टीम ने तीन ठिकानों पर मारा छापा, सियासी पकड़ से बना 'धनकुबेर'

ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने मुरैना नगर निगम में कार्यरत एकाउंटेट के तीन ठिकानों पर छापा मारा है. इस रेड में पुलिस ने सोने चांदी के जेवरों के साथ ही नगदी बरामद की. टीम अकाउंटेंट के दस्तावेजों की छानबीन में जुटी है.

okayukta-police-raided-residences of an accountant
अकाउंटेंट के आवास पर लोकायुक्त टीम का छापा
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 10:17 AM IST

Updated : Jul 21, 2021, 1:31 PM IST

मुरैना। लाेकायुक्त की टीम ने आज सुबह मुरैना नगर निगम के अकाउंटेंट संताेष शर्मा के मुरैना, ग्वालियर स्थित तीन निवास स्थानों पर छापेमारी की है. इस रेड में घर से भारी मात्रा में नगदी एवं संपत्ति के दस्तावेज भी टीम काे मिले हैं.

lokayukta team raid
करोड़पति अकाउंटेट का खंगाला जा रहा मकान
lokayukta police raided
लोकायुक्त की टीम का छापा

MP में भू-सर्वेक्षण अधिकारी निकाला साढ़े 6 करोड़ का आसामी, लोकायुक्त की रेड में घर से मिली सोने की ईंट

लोकायुक्त पुलिस की माने तो आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है.. कार्रवाई सुबह 4 बजे से जारी है. अकाउंटेट के मुरैना की बसंत विहार कॉलोनी, नैनागढ़ में उनके बेटे द्वारा संचालित ट्रैक्टर एजेंसी सहित ग्वालियर के तारागंज स्थित घर पर छापा मार कर दस्तावेज खंगाले गए. इस मामले में संतोष शर्मा से भी पूछताछ की जा रही है.

Accountant house raided
अकाउंटेट का आवास

अब तक मिला ये

इस रेड में अब तक सोने चांदी की ज्वेलरी, लाखों रुपए की नगदी और 10 से अधिक प्लॉटों की रजिस्ट्री और अनुबंध पत्र हासिल हुए हैं. लोकायुक्त की एक टीम नगर निगम कार्यालय भी पहुंची है. अकाउंटट के बंगले की ही कीमत करोड़ों में आंकी गई है.

accountant home
अकाउंटेट का घर

दाग पहले भी लगे हैं, लेकिन...

अभी लोकायुक्त पुलिस कुल संपत्ति की जांच कर रही है, और जांच पूरी होने के बाद ही संतोष शर्मा द्वारा अर्जित संपत्ति का ब्यौरा मिल पाएगा. बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब शर्मा विवादों में घिरे हों. जानकारी के अनुसार इससे पहले भी संतोष शर्मा रिश्वत लेते हुए एक बार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके हैं. उस समय विभागीय जांच में मामला निपटा दिया गया. कहा तो यह भी जा रहा है कि ऊंची पहुंच के कारण उनका कोई कुछ भी बिगाड़ नहीं पाता है.

मुरैना। लाेकायुक्त की टीम ने आज सुबह मुरैना नगर निगम के अकाउंटेंट संताेष शर्मा के मुरैना, ग्वालियर स्थित तीन निवास स्थानों पर छापेमारी की है. इस रेड में घर से भारी मात्रा में नगदी एवं संपत्ति के दस्तावेज भी टीम काे मिले हैं.

lokayukta team raid
करोड़पति अकाउंटेट का खंगाला जा रहा मकान
lokayukta police raided
लोकायुक्त की टीम का छापा

MP में भू-सर्वेक्षण अधिकारी निकाला साढ़े 6 करोड़ का आसामी, लोकायुक्त की रेड में घर से मिली सोने की ईंट

लोकायुक्त पुलिस की माने तो आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है.. कार्रवाई सुबह 4 बजे से जारी है. अकाउंटेट के मुरैना की बसंत विहार कॉलोनी, नैनागढ़ में उनके बेटे द्वारा संचालित ट्रैक्टर एजेंसी सहित ग्वालियर के तारागंज स्थित घर पर छापा मार कर दस्तावेज खंगाले गए. इस मामले में संतोष शर्मा से भी पूछताछ की जा रही है.

Accountant house raided
अकाउंटेट का आवास

अब तक मिला ये

इस रेड में अब तक सोने चांदी की ज्वेलरी, लाखों रुपए की नगदी और 10 से अधिक प्लॉटों की रजिस्ट्री और अनुबंध पत्र हासिल हुए हैं. लोकायुक्त की एक टीम नगर निगम कार्यालय भी पहुंची है. अकाउंटट के बंगले की ही कीमत करोड़ों में आंकी गई है.

accountant home
अकाउंटेट का घर

दाग पहले भी लगे हैं, लेकिन...

अभी लोकायुक्त पुलिस कुल संपत्ति की जांच कर रही है, और जांच पूरी होने के बाद ही संतोष शर्मा द्वारा अर्जित संपत्ति का ब्यौरा मिल पाएगा. बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब शर्मा विवादों में घिरे हों. जानकारी के अनुसार इससे पहले भी संतोष शर्मा रिश्वत लेते हुए एक बार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके हैं. उस समय विभागीय जांच में मामला निपटा दिया गया. कहा तो यह भी जा रहा है कि ऊंची पहुंच के कारण उनका कोई कुछ भी बिगाड़ नहीं पाता है.

Last Updated : Jul 21, 2021, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.