ETV Bharat / state

64 बकरियां हांक ले गए गुड्डा गुर्जर के डकैत, खाक छान रही पुलिस - मुरैना में गुड्डू डकैत

चंबल अंचल में 60 हजार का इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर के डकैतों ने डकैतों ने 64 बकरियां और तीन युवकों का अपहरण कर लिया. हालांकि बाद में तीन युवकों को छोड़ दिया.

Gudda Gurjar
गुड्डा गुर्जर
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 10:17 PM IST

मुरैना। चंबल अंचल में एक बार फिर डकैत गिरोह ने दस्तक दे दी है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर और चंबल अंचल लंबे समय से डकैतों से मुक्त था लेकिन 60 हजार का इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर ग्वालियर चंबल अंचल में पुलिस के लिए सरदर्द बना है. रामपुर थाना इलाके के जंगलों से डकैतों ने 64 बकरियां और तीन युवकों का अपहरण कर लिया. जंगलों में बकरी चराने गए पिता-पुत्र और चचेरे भाई को छह हथियारबंद डकैत बंधक बनाकर उनकी 64 बकरियां हांक ले गए. डकैतों ने चरवाहों को लगभग दो से तीन घंटे बाद मुक्त कर दिया. पुलिस बदमाशों की तलाश में जंगलों की खाक छान रही है लेकिन अभी तक सुराग नहीं लग सका है. इस सर्च ऑपरेशन में पहाड़गढ़ और रामपुर थाना पुलिस भी जुटी हुई है. इस मामले में रामपुर थाना पुलिस ने डकैतों के खिलाफ मामला दर्ज कर डकैतों की तलाश शुरू कर दी है.

तीन युवकों का अपहरण कर लिया.

डकैतों ने तीन चरवाहों का किया अपहरण, बाद में छोड़ा
दरअसल, रामपुर थाना इलाके के सिगारदे गांव निवासी राजवीर आदिवासी, बॉबी आदिवासी और रमेश आदिवासी जंगलों की ओर अपनी 64 बकरियां चराने के लिए गए थे. इसी बीच दोपहर के समय छह हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया. जिसमें तीन बदमाश बकरियाें को हांक ले गए और तीन बदमाश तीनों चरवाहों को पकड़े रहे. हालांकि दो से तीन घंटे उन्हें छोड़ा दिया. जबकि बकरियां पहाड़गढ़ क्षेत्र के मरा गांव की ओर निकल गईं.

खाक छान रही पुलिस
चरवाहों ने मुक्त होने के बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की जंगलों में पड़ताल शुरू कर दी. वहीं पहाड़गढ़ थाना पुलिस मरा और अन्य जंगल क्षेत्रों में घेराबंदी कर सर्चिंग में जुट गई. पहाड़गढ़ थाना पुलिस द्वारा जंगलों की सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.

60 हजार इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर आज भी घूम रहा है स्वतंत्र

चंबल के बीहड़ों में 60 हजार का इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर का लंबे समय से आतंक है. गुड्डा गिरोह पहाड़गढ़, रामपुर, श्योपुर और शिवपुरी के जंगलों में अपना आतंक फैलाए हुए है. पुलिस अभी तक गुड्डा गुर्जर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इससे पहले भी डकैत गिरोह ने पहाड़गढ़ थाना इलाके से एक चरवाहे का अपहरण किया और 32 बकरियों को ले गया था.

मुरैना। चंबल अंचल में एक बार फिर डकैत गिरोह ने दस्तक दे दी है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर और चंबल अंचल लंबे समय से डकैतों से मुक्त था लेकिन 60 हजार का इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर ग्वालियर चंबल अंचल में पुलिस के लिए सरदर्द बना है. रामपुर थाना इलाके के जंगलों से डकैतों ने 64 बकरियां और तीन युवकों का अपहरण कर लिया. जंगलों में बकरी चराने गए पिता-पुत्र और चचेरे भाई को छह हथियारबंद डकैत बंधक बनाकर उनकी 64 बकरियां हांक ले गए. डकैतों ने चरवाहों को लगभग दो से तीन घंटे बाद मुक्त कर दिया. पुलिस बदमाशों की तलाश में जंगलों की खाक छान रही है लेकिन अभी तक सुराग नहीं लग सका है. इस सर्च ऑपरेशन में पहाड़गढ़ और रामपुर थाना पुलिस भी जुटी हुई है. इस मामले में रामपुर थाना पुलिस ने डकैतों के खिलाफ मामला दर्ज कर डकैतों की तलाश शुरू कर दी है.

तीन युवकों का अपहरण कर लिया.

डकैतों ने तीन चरवाहों का किया अपहरण, बाद में छोड़ा
दरअसल, रामपुर थाना इलाके के सिगारदे गांव निवासी राजवीर आदिवासी, बॉबी आदिवासी और रमेश आदिवासी जंगलों की ओर अपनी 64 बकरियां चराने के लिए गए थे. इसी बीच दोपहर के समय छह हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया. जिसमें तीन बदमाश बकरियाें को हांक ले गए और तीन बदमाश तीनों चरवाहों को पकड़े रहे. हालांकि दो से तीन घंटे उन्हें छोड़ा दिया. जबकि बकरियां पहाड़गढ़ क्षेत्र के मरा गांव की ओर निकल गईं.

खाक छान रही पुलिस
चरवाहों ने मुक्त होने के बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की जंगलों में पड़ताल शुरू कर दी. वहीं पहाड़गढ़ थाना पुलिस मरा और अन्य जंगल क्षेत्रों में घेराबंदी कर सर्चिंग में जुट गई. पहाड़गढ़ थाना पुलिस द्वारा जंगलों की सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.

60 हजार इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर आज भी घूम रहा है स्वतंत्र

चंबल के बीहड़ों में 60 हजार का इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर का लंबे समय से आतंक है. गुड्डा गिरोह पहाड़गढ़, रामपुर, श्योपुर और शिवपुरी के जंगलों में अपना आतंक फैलाए हुए है. पुलिस अभी तक गुड्डा गुर्जर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इससे पहले भी डकैत गिरोह ने पहाड़गढ़ थाना इलाके से एक चरवाहे का अपहरण किया और 32 बकरियों को ले गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.