मुरैना। मध्यप्रदेश शासन में राज्य मंत्री बनने के बाद गिर्राज डण्डोतिया अपने गृह जिले मुरैना के दौरे पर पहुंच रहे हैं. वे सुबह 9 बजे लालौर गांव में गुर्ज वाले बाबा मंदिर में दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना करेंगे. इस दौरान वे क्षेत्र में कई विकास कार्यो का भूमि पूजन भी करेंगे.
गिर्राज डण्डोतिया पहली बार जिले के दौरे पर पहुंच रहे हैं, जिसके चलते कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के तैयारियां भी की है. गिर्राज डण्डोतिया मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वे बीजेपी में शामिल हो गए. जिसके बाद उन्हें शिवराज सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है.