मुरैना। शहर के नारी शक्ति जागृति दल ने दुर्गा अष्टमी के दिन जिला अस्पताल में नवजात बच्चियों का पूजन कर वस्त्र वितरण किए, साथ ही बच्चियों की मां का भी पूजन कर लोगों को संदेश दिया कि नवरात्रि ही नहीं बल्कि साल के बाकी दिनों में भी बच्चियों और महिलाओं को पूजा जाना चाहिए.
इस अवसर पर जिला अस्पताल में शनिवार की रात 12 बजे से रविवार के दोपहर 12 बजे तक जन्म लेने वाली 10 नवजात बच्चियों का पूजन किया गया, साथ ही निजी स्कूल का फार्म भी दिया गया, जिससे इन बच्चियों के तीन साल के हो जाने के बाद पचास फीसदी शुल्क माफ कर दी जाएगी.
नारी शक्ति जागृति दल संरक्षक हेमा अग्रवाल का कहना है कि ये केवल शुरुआत है. आगे भी ऐसे काम किये जाते रहेंगे. जिससे महिला-बच्चियों को लेकर समाज में जागरुकता आए. उन्होंने कहा कि नारी का सम्मान साल भर होना चाहिए, अगर ऐसा होगा तो समाज से महिलाओं के साथ होने वाले अपराध बिल्कुल समाप्त हो जाएंगे.