मुरैना। जिले के टीआर पुरम निवासी रिटायर्ड फौजी महाराज सिंह सिकरवार की दो बेटियां ज्योति सिकरवार और रानू सिकरवार ने लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाने का कार्य किया है. गणेश पर्व के मौके इन लोगों ने घर में ही रहकर मिट्टी की मूर्तियां बनाईं, जो कलेक्टर प्रियंका दास और एसपी अनुराग सजानिया को भेंट की.
कलेक्टर और एसपी ने मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा को अपने कार्यालय में स्थापित किया है. रिटायर्ड फौजी महाराज सिंह सिकरवार की बेटियों ने बताया कि इस पहल की दोनों अधिकारियों ने सराहना भी की है. पूरे देश मे गणेश उत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन इस बार कोरोना काल के चलते जिला प्रशासन ने पंडाल लगाने की अनुमति नहीं दी है. वहीं लोग अपने घरों में ही रहकर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. ऐसे में जिले की बेटियां पिछले 7 वर्षों से मिट्टी की प्रतिमाएं बनाकर घर में स्थापित कर रही हैं. साथ ही अपने पड़ोस में रहने वालों को भी मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा स्थापित करने का संदेश दे रही हैं, ताकि पर्यावरण प्रदूषण कम हो सके.
पीओपी से बनी प्रतिमा पानी में आसानी से घुल नहीं पाती हैं, जिससे पानी दूषित हो जाता है. इससे कई बार जीव-जंतुओं को नुकसान भी पहुंचता है, इन मूर्तियों में इस्तेमाल किया गया रंग रोगन कई कैमिकलों से बना होता है जो कि जलीय जीव जंतु के लिए खतरनाक होता है और पानी को भी जहरीला बनाता है.