ETV Bharat / state

मुरैना में गजक मेले की शुरुआत, जानें क्या है खास ?

मुरैना में गजक मीठा उत्सव मेले का आज शुभारंभ किया गया, ये मेला दो दिनों तक चलेगा.

morena news , Gajak Meetha festival , cultural programs , मुरैना , गजक मीठा उत्सव मेला , दिवसीय मेले का आयोजन , गजक के निर्माण को 100 वर्ष पूरे
मुरैना में गजक मेले की शुरुआत
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 11:36 PM IST

मुरैना। जिले में गजक मीठा उत्सव मेले का आज शुभारंभ किया गया, इस मेले में पूरे जिले से व्यापारी पहुंचते हैं. मुरैना की गजक पूरे देश में प्रसिद्ध है. इसका स्वाद लोगों को दूर- दूर से यहां खींच लाता है. मेले में लगे स्टॉल्स पर पहुंचकर लोग तरह- तरह के फ्लेवर की गजक का स्वाद ले रहे हैं.

मुरैना में गजक मेले की शुरुआत

गजक महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें लोकगीत लांगुरिया की तर्ज पर गीतों का प्रस्तुतीकरण लोक नृत्य के साथ स्कूली बच्चों के द्वारा किया गया और साथ ही गजक थीम पर नाटक भी प्रस्तुत किए गए.

जिला प्रशासन के अनुसार गजक को मुरैना के साथ- साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकें, इसलिए जीआई टैग पंजीकृत कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसके लिए गजक व्यवसायियों का पहले एक संगठन बनाया गया है और फिर गजक का एक आईडेंटिफिकेशन लोगों भी तैयार किया गया है, ताकि उसे मुरैना के नाम से पंजीकृत कराया जा सकें और किसी भी मानक पर उसे कोई चैलेंज ना कर सकें.

वहीं आनंदम विभाग के संयोजक डॉक्टर सुधीर आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया की, दो दिवसीय मेले के दौरान निरंतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा, ताकि मेले में आने वाले सैलानियों को गजक के स्वाद के साथ-साथ मुरैना की संस्कृति और सभ्यता से भी रूबरू कराया जा सकें.

मुरैना। जिले में गजक मीठा उत्सव मेले का आज शुभारंभ किया गया, इस मेले में पूरे जिले से व्यापारी पहुंचते हैं. मुरैना की गजक पूरे देश में प्रसिद्ध है. इसका स्वाद लोगों को दूर- दूर से यहां खींच लाता है. मेले में लगे स्टॉल्स पर पहुंचकर लोग तरह- तरह के फ्लेवर की गजक का स्वाद ले रहे हैं.

मुरैना में गजक मेले की शुरुआत

गजक महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें लोकगीत लांगुरिया की तर्ज पर गीतों का प्रस्तुतीकरण लोक नृत्य के साथ स्कूली बच्चों के द्वारा किया गया और साथ ही गजक थीम पर नाटक भी प्रस्तुत किए गए.

जिला प्रशासन के अनुसार गजक को मुरैना के साथ- साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकें, इसलिए जीआई टैग पंजीकृत कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसके लिए गजक व्यवसायियों का पहले एक संगठन बनाया गया है और फिर गजक का एक आईडेंटिफिकेशन लोगों भी तैयार किया गया है, ताकि उसे मुरैना के नाम से पंजीकृत कराया जा सकें और किसी भी मानक पर उसे कोई चैलेंज ना कर सकें.

वहीं आनंदम विभाग के संयोजक डॉक्टर सुधीर आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया की, दो दिवसीय मेले के दौरान निरंतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा, ताकि मेले में आने वाले सैलानियों को गजक के स्वाद के साथ-साथ मुरैना की संस्कृति और सभ्यता से भी रूबरू कराया जा सकें.

Intro:गजक मीठा उत्सव मेला का आज शुभारंभ किया गया दो दिवसीय मेले में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यकमो के साथ आगाज किया गया । मेले में आधा सैकड़ा व्यवसायियों ने अपने स्टॉल लगाकर गजक की विभिन्न प्रकार की फ्लावर वाले कजक का प्रदर्शन किया गया जिसे आयोजक मंडलों के साथ साथ आम लोगों ने न केवल सराहा बल के खरीद कर भी ले गए ।

गजक महोत्सव के पहले दिन जबकि थीम पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें लोकगीत लांगुरिया की तर्ज पर गीतों का प्रस्तुतीकरण लोक नृत्य के साथ किया गया साथ ही गजब थीम पर नाटक भी प्रस्तुत किए गए यह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण आनंदम विभाग के दल द्वारा स्कूली बच्चों द्वारा कराया गया ।


Body:मुरैना में गजक के निर्माण को 100 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं इसी पर प्रशासन ने विशेष पहल कर गजक महोत्सव मनाने का कार्यक्रम तैयार किया जिसमें जिले भर से व्यापारियों ने शिरकत की जिला प्रशासन की मंशा है कि गजक को मुरैना के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले इसके लिए जीआई टैग पंजीकृत कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है इसके लिए गजब व्यवसायियों का पहले एक संगठन बनाया गया है और फिर गजक का एक आईडेंटिफिकेशन मार्क यानी लोगों की तैयार किया गया है ताकि उसे मुरैना के नाम से पंजीकृत कराया जा सके और किसी भी मानक पर उसे कोई चैलेंज ना कर सके । गजब को अगर जीआई टैग मिला तो गजब का व्यापार अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेलेगा जैसे मुरैना में गजक कारोबार को बढ़ावा मिलेगा और आम लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा ।


Conclusion:आनंदम विभाग के संयोजक डॉक्टर सुधीर आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया दो दिवसीय मेले के दौरान निरंतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा ताकि मेले में आने वाले सैलानियों को गजक के स्वाद के साथ-साथ मुरैना की संस्कृति और सभ्यता से भी रूबरू कराया जा सके इन सभी कार्यक्रमों की थीम गजक से जुड़ी होगी ।
बाईट 1 - डॉ सुधीर आचार्य , संयोजक आनंदम विभाग मुरेना
बाईट 2 - श्रीमती प्रियंका दास , कलेक्टर मुरैना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.