ETV Bharat / state

खाद्य विभाग की टीम ने मुरैना में सील किए चार गोदाम, भारी मात्रा में मिला मिलावटी केमिकल

प्रशासन ने मुरैना के अम्बाह में दबिश देकर दो दुकानों से मिलावटी दूध बनाने में प्रयुक्त होने वाला सामान भारी मात्रा में पकड़ा. खाद्य विभाग की टीम ने चार गोदाम को सील कर दिया है.

खाद्य विभाग ने सील किए चार गोदाम
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 4:54 PM IST

मुरैना। दूध के काले कारोबार पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने जिले के अंबाह में दबिश देकर चार गोदाम को सील कर दिया है. खाद्य विभाग की टीम ने सिंथेटिक दूध बनाने में उपयोग आने वाले माल्टोस की 1152 बोरी और 6 आरएम केमिकल के ड्रम बरामद किए. इन गोदामों को खाद्य विभाग की टीम ने सैम्पलिंग की कार्रवाई के बाद सील कर दिया.

खाद्य विभाग ने सील किए चार गोदाम

प्रशासन ने अम्बाह में दबिश देकर दो दुकानों से मिलावटी दूध बनाने में प्रयुक्त होने वाला सामान भारी मात्रा में पकड़ा. प्रशासन को मुखबिर से मिली सूचना पर टीम ने अम्बाह के सोनू अग्रवाल के एक गोदाम को पर छापामार कार्रवाई की. जहां सिंथेटिक दूध बनाने में उपयोग आने वाला माल्टोस और आरएम केमिकल के ड्रम मिले. इसके अलावा अम्बाह में ही लेन रोड पर कारोबारी जयकुमार जैन व दो और गोदाम में भरी मात्रा में रिफाइंड ऑयल व वनस्पति घी की टीन मिले.

प्रशासन इन मिलावट खोरों के आय-व्यय से जुड़े बिन्दुओं को भी अपनी जांच में शामिल करेगा. इसकी जांच आगे की जाएगी. इसके अलावा जिले में कई स्थानों पर सैम्पलिंग की गई. इसी क्रम में सुमावली के टिकटोली में टीम ने एक चिलर सेंटर से दूध के सैम्पल लिए. कैलारस क्षेत्र के धूरकूड़ा गांव में गई टीम को सभी चिलर सेंटर व डेयरियां बंद मिली. प्रशासन इस तरह की कार्रवाई लगातार कर रहा है. मिलावट सिद्द पाए जाने पर प्रशासन मिलावट खोरों के खिलाफ एफआईआर व रासुका की कार्रवाई भी करेगा.

मुरैना। दूध के काले कारोबार पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने जिले के अंबाह में दबिश देकर चार गोदाम को सील कर दिया है. खाद्य विभाग की टीम ने सिंथेटिक दूध बनाने में उपयोग आने वाले माल्टोस की 1152 बोरी और 6 आरएम केमिकल के ड्रम बरामद किए. इन गोदामों को खाद्य विभाग की टीम ने सैम्पलिंग की कार्रवाई के बाद सील कर दिया.

खाद्य विभाग ने सील किए चार गोदाम

प्रशासन ने अम्बाह में दबिश देकर दो दुकानों से मिलावटी दूध बनाने में प्रयुक्त होने वाला सामान भारी मात्रा में पकड़ा. प्रशासन को मुखबिर से मिली सूचना पर टीम ने अम्बाह के सोनू अग्रवाल के एक गोदाम को पर छापामार कार्रवाई की. जहां सिंथेटिक दूध बनाने में उपयोग आने वाला माल्टोस और आरएम केमिकल के ड्रम मिले. इसके अलावा अम्बाह में ही लेन रोड पर कारोबारी जयकुमार जैन व दो और गोदाम में भरी मात्रा में रिफाइंड ऑयल व वनस्पति घी की टीन मिले.

प्रशासन इन मिलावट खोरों के आय-व्यय से जुड़े बिन्दुओं को भी अपनी जांच में शामिल करेगा. इसकी जांच आगे की जाएगी. इसके अलावा जिले में कई स्थानों पर सैम्पलिंग की गई. इसी क्रम में सुमावली के टिकटोली में टीम ने एक चिलर सेंटर से दूध के सैम्पल लिए. कैलारस क्षेत्र के धूरकूड़ा गांव में गई टीम को सभी चिलर सेंटर व डेयरियां बंद मिली. प्रशासन इस तरह की कार्रवाई लगातार कर रहा है. मिलावट सिद्द पाए जाने पर प्रशासन मिलावट खोरों के खिलाफ एफआईआर व रासुका की कार्रवाई भी करेगा.

Intro:

एंकर - दूध के काले कारोबार पर रोक लगाने प्रशासन ने अम्बाह में दबिश देकर दो दुकानों से मिलावटी दूध बनाने में प्रयुक्त होने वाला सामान भारी मात्रा में पकड़ा है।प्रशासन क मुखबिर से मिली सूचना पर टीम ने अम्बाह के सोनू अग्रवाल के एक गोदाम को और पकड़ा हैं। यहाँ सिंथेटिक दूध बनाने में उपयोग आने वाला माल्टोस की 1152 बोरी व 6 आरएम केमिकल के ड्रम मिले है। इसके अलावा अम्बाह में ही लेन रोड पर कारोबारी जयकुमार जैन व दो और गोदाम में भरी मात्रा में रिफाइंड ऑयल व वनस्पति घी की टीन मिले हैं। इन गोदामों को खाध सुरक्षा विभाग की टीम ने सेम्पलिंग की कार्यवाही के बाद सील कर दिया हैं।Body:

वीओ - बड़े पैमाने पर जिस तरह मिलाबट का काम किया जा रहा है उससे यह प्रतीत होता हे की दूध कारोबारी मिलाबट क्र मोटा मुनाफा कमाते है | प्रशासन अब इनके आय व्यय से जुड़े बिन्दुओ को भी अपनी जाँच में शामिल करेगा | इसकी जाँच आगे की जाएगी इसके आलावा जिले में कई स्थानों पर सैम्पलिंग की गई। इसी क्रम में सुमावली के टिकटोली में टीम ने एक चिलर सेंटर से दूध के सैम्पल लिए है। कैलारस क्षेत्र के धूरकूड़ा गाँव गई टीम को सभी चिलर सेंटर व डेयरियां बंद मिली। सूचना लीक हो जाने से मिलावट खोर गायब हो गए। प्रशासन इस तरह की कार्यवाही लगातार कर रहा है। मिलावट सिद्द पाए जाने पर प्रशासन मिलावट खोरों के खिलाफ एफआईआर व रासुका की कार्यवाही भी करेगा।






Conclusion:बाइट -- सुरेश जाधव ----- एसडीएम मुरैना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.