मुरैना। जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने दुधाई गांव में मारपीट कर फायरिंग कर रहे चार आरोपियों को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर और दो 12 बोर की राइफलें भी बरामद की हैं. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के साथ ही हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया को गुरुवार को सूचना मिली थी कि कुछ बंदूकधारी गांव में लोगों की मारपीट कर आतंक फैला रहे हैं. सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी आशुतोष बागरी ने जोरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया को टीम के साथ मौके पर रवाना किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी जगदीश गुर्जर (उम्र 50), अमर सिंह गुर्जर, बंटी सिकरवार को कोल्हू डाडा थाना चिंनोनी और आरोपी जयराम गुर्जर को थाना सिविल लाइन में ग्रामीणों की मदद से दबोच लिया.
पुलिस ने आरोपियों से 12 बोर की दो और 315 बोर की एक बंदूक और छह जिंदा कारतूस, एक कुल्हाड़ी जब्त की है. घटना स्थल से पुलिस को कारतूसों के आठ खाली खोखे भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी किसी विवाहिता महिला के गांव में होने की सूचना पर पहुंचे थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला और अवैध हथियार रखने के साथ ही मारपीट करने पर अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है.
घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, सुजीत सिंह भदौरिया एसडीओपी ने बताया कि इन आरोपियों से विस्तृत पूछताछ पर अन्य जानकारी ली जा रही है.