ETV Bharat / state

गांव में आतंक फैलाकर कर रहे थे मारपीट, ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने दबोचे - chambal news

मुरैना जिले के जौरा में पुलिस ने एक गांव में फायरिंग और जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को गांव वालों की मदद से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर और दो 12 बोर की राइफलें भी बरामद की हैं.

Four accused arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 4:58 AM IST

मुरैना। जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने दुधाई गांव में मारपीट कर फायरिंग कर रहे चार आरोपियों को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर और दो 12 बोर की राइफलें भी बरामद की हैं. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के साथ ही हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गांव में आतंक फैलाने वाले धराए


जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया को गुरुवार को सूचना मिली थी कि कुछ बंदूकधारी गांव में लोगों की मारपीट कर आतंक फैला रहे हैं. सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी आशुतोष बागरी ने जोरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया को टीम के साथ मौके पर रवाना किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी जगदीश गुर्जर (उम्र 50), अमर सिंह गुर्जर, बंटी सिकरवार को कोल्हू डाडा थाना चिंनोनी और आरोपी जयराम गुर्जर को थाना सिविल लाइन में ग्रामीणों की मदद से दबोच लिया.


पुलिस ने आरोपियों से 12 बोर की दो और 315 बोर की एक बंदूक और छह जिंदा कारतूस, एक कुल्हाड़ी जब्त की है. घटना स्थल से पुलिस को कारतूसों के आठ खाली खोखे भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी किसी विवाहिता महिला के गांव में होने की सूचना पर पहुंचे थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला और अवैध हथियार रखने के साथ ही मारपीट करने पर अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है.


घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, सुजीत सिंह भदौरिया एसडीओपी ने बताया कि इन आरोपियों से विस्तृत पूछताछ पर अन्य जानकारी ली जा रही है.

मुरैना। जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने दुधाई गांव में मारपीट कर फायरिंग कर रहे चार आरोपियों को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर और दो 12 बोर की राइफलें भी बरामद की हैं. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के साथ ही हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गांव में आतंक फैलाने वाले धराए


जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया को गुरुवार को सूचना मिली थी कि कुछ बंदूकधारी गांव में लोगों की मारपीट कर आतंक फैला रहे हैं. सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी आशुतोष बागरी ने जोरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया को टीम के साथ मौके पर रवाना किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी जगदीश गुर्जर (उम्र 50), अमर सिंह गुर्जर, बंटी सिकरवार को कोल्हू डाडा थाना चिंनोनी और आरोपी जयराम गुर्जर को थाना सिविल लाइन में ग्रामीणों की मदद से दबोच लिया.


पुलिस ने आरोपियों से 12 बोर की दो और 315 बोर की एक बंदूक और छह जिंदा कारतूस, एक कुल्हाड़ी जब्त की है. घटना स्थल से पुलिस को कारतूसों के आठ खाली खोखे भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी किसी विवाहिता महिला के गांव में होने की सूचना पर पहुंचे थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला और अवैध हथियार रखने के साथ ही मारपीट करने पर अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है.


घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, सुजीत सिंह भदौरिया एसडीओपी ने बताया कि इन आरोपियों से विस्तृत पूछताछ पर अन्य जानकारी ली जा रही है.

Intro:जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने आज थाना क्षेत्र के दुधाई गांव पहुंचकर वहां लोगों से मारपीट कर फायरिंग कर रहे चार आरोपियों को ग्रामीणों के सहयोग से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर एवं दो 12 बोर की राइफलें भी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Body:जानकारी के अनुसार जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया को गुरुवार को सूचना मिली के कुछ बंदूकधारी लोगों की मारपीट कर आतंक फैला रहे हैं। सूचना मिलते ही अति पुलिस अधी.आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में जोरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया के टीम गठित कर उक्त ग्राम में उप निरीक्षक सुभाष शर्मा को रवाना किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी गण जगदीश पुत्र रामदयाल गुर्जर उम्र 50 साल,अमर सिंह पुत्र रामदयाल गुर्जर, बंटी पुत्र सिद्धार्थ सिकरवार सभी आरोपी कोल्हू डाडा थाना चिंनोनी एवं आरोपी जयराम पुत्र शोभाराम गुर्जर निवासी शिवलाल का पूरा थाना सिविल लाइन को ग्रामीणों के सहयोग से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों से 12 बोर की दो एवं 315 बोर की एक बन्दूक एवं 06 जिंदा कारतूस तथा एक कुल्हाड़ी जप्त की है। घटना स्थल से पुलिस को कारतूसों के 8 खाली खोखे भी मिले हैं। बताया जाता है कि आरोपी किसी विवाहिता महिला के गांव में होने की सूचना पर पप्पू उर्फ गोरी धरन पुत्र करन सिंह गुर्जर उम्र 32 साल के यहां पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कुल्हाड़ी से प्राण घातक चोट करित करने, अबैध हथियार रखने एवं मारपीट करने पर अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है । Conclusion:बाईट-- सुजीत सिंह भदौरिया एसडीओपी ने बताया कि इन आरोपियों से विस्तृत पूछताछ पर अन्य जानकारी ली जा रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.