मुरैना। भाजपा नेता एवं मुरैना से पूर्व विधायक रघुराज कंसाना ने दिग्विजय सिंह समर्थक एवं पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह मावई उर्फ रिंकू पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं, इसीलिए ज्योतिराज सिंधिया के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. वह सिंधिया के खिलाफ बयानबाजी कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने में लगे हुए हैं.
बीते दिनों दिग्विजय सिंह समर्थक और पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह मावई ने सिंधिया और उनके समर्थकों द्वारा अपनी जान को खतरा बताने की बात कही थी. साथ ही रिंकू मावई ने डीजीपी को पत्र लिखकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की थी. इसके जवाब में रघुराज सिंह कंसाना ने पलटवार किया है.
कमलनाथ सरकार के समय पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष रिंकू मावई को पुलिस सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए गए थे, जिन्हें बीते दिनों शिवराज सरकार आने के बाद हटा लिया गया. पुलिस अधिकारियों के इस निर्णय का विरोध करते हुए रिंकू मावली ने कहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक मुरैना और दिमनी विधायक उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं, इसलिए राजनीतिक कारणों के चलते उनकी सुरक्षा हटाई गई है.
कांग्रेस नेता की इस बयानबाजी पर रघुराज कंसाना प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रिंकू मावई के पास कोई संवैधानिक पद या राजनीतिक दल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं थी, जो इन्हें सरकार द्वारा सुरक्षा मुहैया करानी ही नहीं चाहिए. बावजूद इसके इन्हें सुरक्षा चाहिए तो अपने निजी खर्चे पर पुलिस से गार्ड मांग लें
रघुराज कंसाना ने कहा कि रहा सवाल ज्योतिराज सिंधिया के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी का तो यह इनके मानसिक असंतुलन का प्रमाण है. ये बयानबाजी सिर्फ सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का एक माध्यम मात्र है. रघुराज कंसाना ने यह भी कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का औहदा क्या है ? और रिंकू मावई क्या है. यह अपने गिरेबान में झांक कर तुलना करके देख लें, उसके बाद किसी बात की चर्चा राजनीति क्षेत्र में करें.