मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अपने लंबित एरियर के भुगतान की मांग कर रहे सेवा निवृत्त प्राचार्य को उस समय दिल का दौरा पड़ गया, जब बीईओ ने उनको हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दे दी. फिलहाल पूर्व प्राचार्य को गंभीर हालात में इलाज के लिए ग्वालियर में भर्ती कराया गया है.
दरअसल पोरसा निवासी रणवीर सिंह तोमर प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. पिछले साल मई में उन्होंने तृतीय क्रमोन्नति के 31 हजार 347 रुपये के भुगतान का बिल बीईओ कार्यालय पोरसा में लगाया था. जिसके बाद बीईओ कार्यालय पर लगातार रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया, जिसको लेकर पूर्व प्राचार्य ने भी शिकायत की थी, लेकिन अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने रणवीर सिंह तोमर की बात को गंभीरता से नहीं लिया.
हलांकि जब इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, तो प्रशासन ने दो बार जांच दल भी गठित किया, लेकिन जांच दल ने लंबित भुगतान पर कोई निर्णय नहीं दिया. वहीं जब शिक्षा विभाग की टीम बुधवार को पोरसा में जांच करने एक बार फिर पहुंची, तो जांच दल के सामने रणवीर सिंह तोमर ने बीईओ रामजीलाल मौर्य पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. इस दौरान बीईओ रामजीलाल मौर्य पर आरोप है कि, उन्होंने पीड़ित को हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दी, जिसके बाद पूर्व प्राचार्य को दिल का दौरा पड़ गया. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.