मुरैना। पीने का शुद्ध पेयजल मिलना प्रत्येक नागरिक का मूलभूत अधिकार है. नगरीय निकाय को जनता को पगारा बांध का शुद्ध फिल्टर पानी उपलब्ध कराना चाहिए. यह बात मूलभूत जनसुविधा मोर्चा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक महेश दत्त मिश्र ने कही.
पूर्व विधायक महेश दत्त मिश्र ने कहा कि नगरीय निकाय के प्रतिनिधि जन सुविधाओं को नजरअंदाज कर निकाय के पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सड़क से एक से डेढ़ फीट ऊंचे नाले बना दिए गए जिससे जलभराव की समस्या हो रही है, सीसीटीवी कैमरे लगाने के बावजूद वे काम नहीं कर रहे है और पुरानी मजबूत सही सलामत रोड के ऊपर पुनः निर्माण कर जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है. साथ ही वक्ताओं ने भाजपा के पूर्व विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पगारा बांध से फिल्टर पानी उपलब्ध कराने के नाम पर झूठा प्रचार करके जनता को धोखा दिया है.
आम सभा में पार्षद सुरेश यादव ने नगर पालिका अध्यक्ष अशोक अर्गल पर निशाना साधते हुए हैंडपंप के नाम पर एमपीआरडीसी से मिले लगभग 50 लाख रुपए का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. यादव ने बताया की एमपीआरडीसी से मिले 50 लाख रुपए का उपयोग परिषद की बैठक में लिए निर्णय के अनुरूप नहीं कर अध्यक्ष द्वारा मनमानी की गई है. आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मिश्र ने सड़क से ऊंचे नाले बनाए जाने और जन सुविधाओं के नाम पर मनमाने तरीके से सड़क बनवाने वाले अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.