ETV Bharat / state

बीजेपी हिटलर-RSS के पद चिह्नों पर चल खत्म कर रही लोकतंत्रः पूर्व मंत्री

author img

By

Published : Feb 3, 2021, 6:37 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 7:19 PM IST

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी हिटलर और RSS के पद चिन्हों पर चल रही, जो भविष्य में लोकतंत्र के लिए खतरा साबित होगी.

former minister govind singh
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह

मुरैना। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह और लाखन यादव बुधवार को मुरैना दौरा पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी को लोकतंत्र के लिए घातक बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार हिटलर और RSS(राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ) के पद चिन्हों पर चल रही है, जो भविष्य में लोकतंत्र के लिए खतरा साबित होगी.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह

पीड़ित परिवारों को दिए सहायता राशि के चेक

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह और पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव मुरैना के छेरा मानपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने जहरीली शराब से मृत 25 से ज्यादा लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी. पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीड़ित परिवारों के लिए 50- 50 हजार रुपए की सहायता राशि के चेक भेजे थे, जिन्हें पूर्व मंत्री ने पीड़ित परिवारों को दिया.

MP में बढ़ रहा माफिया राज

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में माफिया राज लगातार बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री की माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई सिर्फ कागजी आंकड़ों तक सीमित रह गई है. यथार्थ में चाहे शराब माफिया हो, जुआ कारोबारी हो, भू-माफिया हो या खनन माफिया. ये सभी फल-फूल रहे हैं.

किसानों की बात को गंभीरता से नहीं ले रही सरकार

उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि मोदी सरकार किसानों की बात को गंभीरता से नहीं ले रही है. उन्हें दरकिनार कर रही है, जबकि यह लोकतंत्र प्रधान देश है. यहां हर किसी को अपनी बात कहने का संवैधानिक अधिकार है. लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के आंदोलन को लगातार अनदेखा करती जा रही है.

पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने सदन में उठाया नेताओं-पत्रकारों पर राजद्रोह का मुद्दा

RSS और हिटलर के कदम पर मोदी सरकार

मोदी सरकार हिटलर के नक्शे कदम पर चल रही है और RSS के पद चिन्हों का अनुसरण कर रही है, जो आने वाले भविष्य में भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा है. यही हालात रहे तो जल्द ही इस देश में लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा. इसलिए जनता को चाहिए कि वे लोकतंत्र व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बीजेपी का विरोध करे.

जब तक EVM से होंगे चुनाव तब तक जीतती रहेगी बीजेपी

नेता गोविंद सिंह ने कहा कि जब तक इस देश में EVM (Electronic Voting Machine) मशीन से चुनाव होते रहेंगे, तब तक चाहे लोकसभा चुनाव हो, विधानसभा हो या स्थानीय निकाय चुनाव हो. सब में बीजेपी की जीत तय रहेगी. ये बयान देकर एक बार स्थानीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने EVM मशीन को लेकर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है.

मुरैना। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह और लाखन यादव बुधवार को मुरैना दौरा पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी को लोकतंत्र के लिए घातक बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार हिटलर और RSS(राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ) के पद चिन्हों पर चल रही है, जो भविष्य में लोकतंत्र के लिए खतरा साबित होगी.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह

पीड़ित परिवारों को दिए सहायता राशि के चेक

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह और पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव मुरैना के छेरा मानपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने जहरीली शराब से मृत 25 से ज्यादा लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी. पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीड़ित परिवारों के लिए 50- 50 हजार रुपए की सहायता राशि के चेक भेजे थे, जिन्हें पूर्व मंत्री ने पीड़ित परिवारों को दिया.

MP में बढ़ रहा माफिया राज

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में माफिया राज लगातार बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री की माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई सिर्फ कागजी आंकड़ों तक सीमित रह गई है. यथार्थ में चाहे शराब माफिया हो, जुआ कारोबारी हो, भू-माफिया हो या खनन माफिया. ये सभी फल-फूल रहे हैं.

किसानों की बात को गंभीरता से नहीं ले रही सरकार

उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि मोदी सरकार किसानों की बात को गंभीरता से नहीं ले रही है. उन्हें दरकिनार कर रही है, जबकि यह लोकतंत्र प्रधान देश है. यहां हर किसी को अपनी बात कहने का संवैधानिक अधिकार है. लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के आंदोलन को लगातार अनदेखा करती जा रही है.

पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने सदन में उठाया नेताओं-पत्रकारों पर राजद्रोह का मुद्दा

RSS और हिटलर के कदम पर मोदी सरकार

मोदी सरकार हिटलर के नक्शे कदम पर चल रही है और RSS के पद चिन्हों का अनुसरण कर रही है, जो आने वाले भविष्य में भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा है. यही हालात रहे तो जल्द ही इस देश में लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा. इसलिए जनता को चाहिए कि वे लोकतंत्र व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बीजेपी का विरोध करे.

जब तक EVM से होंगे चुनाव तब तक जीतती रहेगी बीजेपी

नेता गोविंद सिंह ने कहा कि जब तक इस देश में EVM (Electronic Voting Machine) मशीन से चुनाव होते रहेंगे, तब तक चाहे लोकसभा चुनाव हो, विधानसभा हो या स्थानीय निकाय चुनाव हो. सब में बीजेपी की जीत तय रहेगी. ये बयान देकर एक बार स्थानीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने EVM मशीन को लेकर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Feb 3, 2021, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.