ETV Bharat / state

मुरैना कांड के बहाने शिवराज पर निशाना

पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला ने सीएम शिवराज पर अवैध शराब कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. पूर्व मंत्री मंगलवार को जहरीली शराब से पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे थे.

Former Minister Balendu Shukla
पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 7:16 PM IST

मुरैना। पूर्व सीएम कमलनाथ के मुरैना दौरे से पहले कांग्रेसी नेताओं ने मुरैना में डेरा डाल दिया है. पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला ने पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर उन्हें ढांढस बधाया. स्थानीय लोगों से चर्चा के बाद बालेंदु शुक्ला ने मुख्यमंत्री पर अवैध शराब कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि रतलाम, उज्जैन के बाद अब मुरैना के छैरा में जहरीली शराब में मौत का खेल खेला जा रहा है. उन्होंने माफियाओं पर सीएम का संरक्षण होने का आरोप लगाया.

पूर्व मंत्री ने कहा कि जिले के छैरा गांव में अवैध शराब और जहरीली शराब के कारोबार से 24 लोगों की जान जाना सामान्य घटना नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसका कनेक्शन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से है.

शासन का प्रशासन पर नहीं है नियंत्रण

पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार का प्रशासन से नियंत्रण हट चुका है. क्योंकि ऊपर के हिस्से से जब भ्रष्टाचार चलता है तो नीचे के लोग उसकी आड़ में बेखौफ होकर भ्रष्टाचार करते हैं. इसके लिए उन्हें अवैध कारोबारियों को संरक्षण देना पड़ता है.

पूर्व मंत्री ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना

सरकारों का काम कानून का पालन कराना

कांग्रेस नेता शुक्ला ने कहा कि किसी भी सरकार का काम होता है, कि वह नीति निर्धारण करें. समय-समय पर कानून बनाए और इन कानूनों का पालन कराने के लिए निगरानी करें. ऐसा नहीं होने पर सख्त कदम उठाएं.

मुरैना। पूर्व सीएम कमलनाथ के मुरैना दौरे से पहले कांग्रेसी नेताओं ने मुरैना में डेरा डाल दिया है. पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला ने पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर उन्हें ढांढस बधाया. स्थानीय लोगों से चर्चा के बाद बालेंदु शुक्ला ने मुख्यमंत्री पर अवैध शराब कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि रतलाम, उज्जैन के बाद अब मुरैना के छैरा में जहरीली शराब में मौत का खेल खेला जा रहा है. उन्होंने माफियाओं पर सीएम का संरक्षण होने का आरोप लगाया.

पूर्व मंत्री ने कहा कि जिले के छैरा गांव में अवैध शराब और जहरीली शराब के कारोबार से 24 लोगों की जान जाना सामान्य घटना नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसका कनेक्शन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से है.

शासन का प्रशासन पर नहीं है नियंत्रण

पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार का प्रशासन से नियंत्रण हट चुका है. क्योंकि ऊपर के हिस्से से जब भ्रष्टाचार चलता है तो नीचे के लोग उसकी आड़ में बेखौफ होकर भ्रष्टाचार करते हैं. इसके लिए उन्हें अवैध कारोबारियों को संरक्षण देना पड़ता है.

पूर्व मंत्री ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना

सरकारों का काम कानून का पालन कराना

कांग्रेस नेता शुक्ला ने कहा कि किसी भी सरकार का काम होता है, कि वह नीति निर्धारण करें. समय-समय पर कानून बनाए और इन कानूनों का पालन कराने के लिए निगरानी करें. ऐसा नहीं होने पर सख्त कदम उठाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.