मुरैना। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मंगलवार को भोपाल जाते समय मुरैना में कुछ देर के लिए रुकीं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं से बातचीत की. साथ ही जिला प्रशासन और पत्रकारों से चर्चा की. उमा भारती ने कोरोना महामारी से बचने के प्रयासों के हालातों पर चर्चा की.
इस दौरान उमा भारती ने अमेरिका के ट्रंप को बंकर में छिपने पर कहा कि भारत के प्रधानमंत्री खुले में रहते हैं. उमाभारती ने कोरोना से लेकर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी अपनी बेबाक राय रखी. इसके साथ ही उमा भारती ने कहा कि उन्होंने गंगा दशहरे पर गंगा मैया में स्नान कर देश और प्रदेश के लिए महामारी से मुक्ति की प्रार्थना की हैं.
वहीं उमा भारती ने प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार पर साफ कहा है, कि ये परिस्थितियां विकट हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से उनकी बातें हुई है, और जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. साथ ही पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उमा भारती ने कहा कि देश को ऐसे नेता पर गर्व है. इसी बीच उन्होंने अमेरिका के ट्रंप के उदाहरण देते हुए कहा कि एक वो देश है जहां के नेता बंकरों में छुप गए हैं, वहीं भारत में प्रधानमंत्री खुलकर डटे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा आत्म बल सबसे बड़ा है.