मुरैना। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर में पराग व कृष्णा एडिबल ऑयल मिल पर कार्रवाई की. जिसमें कृष्णा एडिबल ऑयल मिल से एक लीटर के तेल की बोतलों पर एगमार्क से संबंधित अनियमितताएं पाई गईं. जिसके चलते तेल के 85 कार्टन जब्त कर लिए गए हैं. जिसकी कीमत एक लाख रुपये है.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता ने बताया कि दोनों मिलों से ऑयल के सैंपल ले लिए गए हैं. जिन्हें जांच के भोपाल भेजा जाएगा. इस कार्रवाई में नाप तौल निरीक्षक सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.