ETV Bharat / state

खाद्य विभाग ने दो ऑयल मिलों पर की कार्रवाई, एक लाख का माल जब्त, जांच के लिए भेजा सैंपल - food department took action against oil mil

मुरैना में खाद्य विभाग की टीम ने पराग व कृष्णा एडिबल ऑयल मिल पर की कार्रवाई, तेल के लिए सैंपल.

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 10:23 PM IST

मुरैना। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर में पराग व कृष्णा एडिबल ऑयल मिल पर कार्रवाई की. जिसमें कृष्णा एडिबल ऑयल मिल से एक लीटर के तेल की बोतलों पर एगमार्क से संबंधित अनियमितताएं पाई गईं. जिसके चलते तेल के 85 कार्टन जब्त कर लिए गए हैं. जिसकी कीमत एक लाख रुपये है.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता ने बताया कि दोनों मिलों से ऑयल के सैंपल ले लिए गए हैं. जिन्हें जांच के भोपाल भेजा जाएगा. इस कार्रवाई में नाप तौल निरीक्षक सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

मुरैना। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर में पराग व कृष्णा एडिबल ऑयल मिल पर कार्रवाई की. जिसमें कृष्णा एडिबल ऑयल मिल से एक लीटर के तेल की बोतलों पर एगमार्क से संबंधित अनियमितताएं पाई गईं. जिसके चलते तेल के 85 कार्टन जब्त कर लिए गए हैं. जिसकी कीमत एक लाख रुपये है.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता ने बताया कि दोनों मिलों से ऑयल के सैंपल ले लिए गए हैं. जिन्हें जांच के भोपाल भेजा जाएगा. इस कार्रवाई में नाप तौल निरीक्षक सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

Intro:एंकर - मुरैना जिले की खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर में 2 तेल मिलों पर कार्यवाही की गई।एक मिल पर पैंकिंग में एगमार्क नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर एक लाख रुपए कीमत का सरसों तेल जब्त किया।खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के अधिकारियों ने दोनों मिलों पर सैम्पलिंग कर जांच कर नमूने जांच के लिए भोपाल लेब भेजे जा रहे है।


Body:वीओ - जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र जैन,अवनीश गुप्ता, महेंद्र सिरोरिया व नाप तौल निरीक्षक सहित सीताराम पतिराम धर्मशाला रोड स्थित पराग ऑयल मिल पर टीम पहुंची।लाल गुलाब ब्रांड तेल की पैकिंग सहित लूज तेल के सैम्पल लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जौरा रोड पर संचालित कृष्णा एडिबल ऑयल मिल पर पहुंची।वहां एक लीटर की बोतलों में तेल की पैंकिंग एगमार्ग के नियमों के विपरीत की जा रही थी।तेल की बोतलों के 85 कार्टून जब्त किए गए।जिनकी कीमत एक लाख रुपए बताई गई है पैंकिंग में कम नाप पाए जाने पर नाप तौल निरीक्षक ने भी प्रकरण बनाया है। दोनो मिलों से लिए गए सरसों तेल के सैम्पल को जांच के लिए भोपाल लैब भेजा जा रहा है।


Conclusion:बाइट - अवनीश गुप्ता - खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुरैना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.