ETV Bharat / state

मुरैना : दो दूध डेयरियों पर खाद्य विभाग की छापेमारी

मुरैना में जिला प्रशासन मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है.खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पोरसा तहसील के गिदोली गांव मे दो दूध डेयरियों पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान 5 दूध वाहनों में 5 हजार 500 लीटर दूध मिलावटी और सिंथेटिक दूध जब्त किया गया.

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 3:31 PM IST

Food department raids two milk dairies in Morena
नकली दूध जब्त

मुरैना: प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. कार्रवाई के बाद भी जिले में नकली दूध बनाने का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन कहीं ना कहीं नकली सिंथेटिक दूध बनाने का प्लांट पकड़ा जा रहा है. इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पोरसा तहसील के गिदोली गांव मे दो दूध डेयरियों पर छापामार कार्रवाही की. इस दौरान 5 दूध वाहनों में 5 हजार 500 लीटर दूध मिलावटी ओर सिंथेटिक दूध पकड़ा गया. दूध से भरे टैंकरों को पोरसा थाने में खड़ा करवा दिया है. दोनों दूध डेयरियों से खाद्य विभाग की टीम ने 5 सैम्पल लिए हैं जो कि ये सैम्पल जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे.

Food department raids two milk dairies in Morena
नकली दूध से भरे ट्रक

कई दिनों से चल रहा था नकली दूध का कारोबार

कलेक्टर अनुराग वर्मा को कई दिनों से मुखबिर द्वारा सूचना मिल रही थी की पोरसा तहसील के गिदोली गांव में हरेंद्र शर्मा और राजेश शर्मा की डेयरी पर नकली दूध का कारोबार बड़े जोरों से चल रहा है. जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश के बाद सोमवार को खाद्य विभाग की टीम पोरसा तहसील के गिदोली गांव पहुंची जहां गांव मे संचालित दो दूध डेयरियों पर छापामार कार्रवाई की गई.

Food department raids two milk dairies in Morena
दूध का सैंपल लेते अधिकारी

दूध से भरे पांच वाहन जब्त

सबसे पहले टीम ने हरेंद्र डेयरी पर दूध की टंकियों से लदे दो लोडिंग वाहन मिले. इनमें 1500 लीटर दूध भरा हुआ था, खाद्य विभाग की टीम ने दूध से भरे वाहनों को अपने कब्जे में लेने के बाद गांव की दूसरी सिद्धबाबा डेयरी पर पहुंचे यहां पर दूध की टंकियों से लदे दो लोडिंग वाहनों के अलावा एक दूध से भरा हुआ टैंकर भी मिला. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दूध से भरे पांचों वाहनों को लेकर पोरसा थाने ले आई. जहां पर सभी वाहनों से अलग-अलग दूध के 5 सैंपल लिए गए. अधिकारियों के अनुसार 5 सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे. खाद्य और सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता के अनुसार सिद्धबाबा डेयरी से 4000 लीटर दूध मिला है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मुरैना: प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. कार्रवाई के बाद भी जिले में नकली दूध बनाने का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन कहीं ना कहीं नकली सिंथेटिक दूध बनाने का प्लांट पकड़ा जा रहा है. इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पोरसा तहसील के गिदोली गांव मे दो दूध डेयरियों पर छापामार कार्रवाही की. इस दौरान 5 दूध वाहनों में 5 हजार 500 लीटर दूध मिलावटी ओर सिंथेटिक दूध पकड़ा गया. दूध से भरे टैंकरों को पोरसा थाने में खड़ा करवा दिया है. दोनों दूध डेयरियों से खाद्य विभाग की टीम ने 5 सैम्पल लिए हैं जो कि ये सैम्पल जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे.

Food department raids two milk dairies in Morena
नकली दूध से भरे ट्रक

कई दिनों से चल रहा था नकली दूध का कारोबार

कलेक्टर अनुराग वर्मा को कई दिनों से मुखबिर द्वारा सूचना मिल रही थी की पोरसा तहसील के गिदोली गांव में हरेंद्र शर्मा और राजेश शर्मा की डेयरी पर नकली दूध का कारोबार बड़े जोरों से चल रहा है. जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश के बाद सोमवार को खाद्य विभाग की टीम पोरसा तहसील के गिदोली गांव पहुंची जहां गांव मे संचालित दो दूध डेयरियों पर छापामार कार्रवाई की गई.

Food department raids two milk dairies in Morena
दूध का सैंपल लेते अधिकारी

दूध से भरे पांच वाहन जब्त

सबसे पहले टीम ने हरेंद्र डेयरी पर दूध की टंकियों से लदे दो लोडिंग वाहन मिले. इनमें 1500 लीटर दूध भरा हुआ था, खाद्य विभाग की टीम ने दूध से भरे वाहनों को अपने कब्जे में लेने के बाद गांव की दूसरी सिद्धबाबा डेयरी पर पहुंचे यहां पर दूध की टंकियों से लदे दो लोडिंग वाहनों के अलावा एक दूध से भरा हुआ टैंकर भी मिला. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दूध से भरे पांचों वाहनों को लेकर पोरसा थाने ले आई. जहां पर सभी वाहनों से अलग-अलग दूध के 5 सैंपल लिए गए. अधिकारियों के अनुसार 5 सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे. खाद्य और सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता के अनुसार सिद्धबाबा डेयरी से 4000 लीटर दूध मिला है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.