मुरैना: मध्य प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ शिवराज सरकार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम के सख्त निर्देश के बाद अब पूरे प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. इसी क्रम में मुरैना में मिलावट सरसों तेल के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन की टीम मंगलवार को निकली और पांच तेल मीलों से 11 सरसों तेल के सैंपल लिए हैं. इनमें एक सैंपल सरसों के तेल का है और 10 सैंपल पांच तेल फैक्ट्रियों में तैयार हो रहे अलग-अलग ब्रांड के तेलों के हैं. कलेक्टर अनुराग वर्मा ने एसडीएम आरएस बाकना के नेतृत्व में ऑयल मिल की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई है.
मिलावटखोरों पर कार्रवाई के चलते आज कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देश के बाद SDM आरएस बाकना के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम अम्बाह बाईपास पर पंकज गुप्ता की आरटी ऑयल मिल पर पहुंची, जहां पैकिंग हो रहे वर्षा ब्रांड, हनुमान ब्रांड और रिफाइंड राइस ब्रान तेल ऑयल के सैंपल लिए, इसके बाद नेशनल हाइवे स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में अवध ऑयल मिल से एग्री ड्रॉप्स और एक्टिव फ्यूचर ब्रांड तेलों के सैंपल लिए.
यहां हुई कार्रवाई
इधर एबी रोड स्थित आलोक कुलश्रेष्ठ की आरएम इंडस्ट्री से टाइगर गोल्ड ब्रांड और बालक ब्रांड तेलों के सैंपल लिए गए. इसके बाद टीम ने जौरा रोड पर निशांत गर्ग की श्रीकृष्णा इडिवाल ऑयल फैक्ट्री से लहर ब्रांड और नमो ब्रांड के तेलों के सैंपल लिए हैं. अंत मे टीम डोमपुरा के पास नितिन शिवहरे की पवन ऑयल मिल से वीर चेतक ब्रांड के अलावा खुले रखे सरसों के तेल के भी सैंपल लिए हैं. सभी सैम्पल भोपाल लैब भेजे जाएंगे, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी. खाद्य विभाग के अधिकारियों की माने तो ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.