मुरैना। प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में दिमनी विधानसभा से पहली बार विधायक बने गिर्राज दंडोतिया को राज्य मंत्री बनाए जाने पर परिजन और समर्थकों में खुशी का माहौल है. लोगों का मानना है कि शहर में पिछले दो बार से कांग्रेस शासनकाल में जो काम नहीं हुए वे बीजेपी सरकार में पूरे होंगे. इस दौरान समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पर पहुंचकर परिजनों को बधाई देते हुए आतिशबाजी कर ढो़ल-नगाड़ों के साथ मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.
सिंधिया समर्थक माने जाने वाले गिर्राज दंडोतिया का मंत्रिमंडल विस्तार के समय चर्चा में नाम नहीं था. सामाजिक संतुलन बनाने के लिए चंबल अंचल में गिर्राज दंडोतिया को मंत्रिमंडल में शामिल कर राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. पार्टी कार्यकर्ताओं और परिजनों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेतृत्व का आभार मानते हुए धन्यवाद दिया.
मंत्री के भाई अवधेश दंडोतिया ने ईटीवी से बात करते हुए कहा, अब दिमनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जरूरतों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. हालांकि जब से बीजेपी की सरकार प्रदेश में बनी है तब से क्षेत्र में विकास की योजनाएं स्वीकृत होने लगी हैं, अब उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा, जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी जरूरतों को दिमनी क्षेत्र में जल्द पूरा किया जाएगा.