मुरैना। रेत माफिया और पुलिस के बीच फायरिंग की खबर है. पुलिस पार्टी जब अवैध परिवहन के कर रहे वाहनों को पकड़ने गई तो रेत माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. दोनों तरफ से हुई फायरिंग के बाद 6 से अधिक रेत माफियाओं को पुलिस ने धर दबोचा.
मामला दिमनी थाना क्षेत्र के बरैथा गांव का बताया जा रहा है, पुलिस ने ये कार्रवाई एएसपी आशुतोष बागरी के नेतृत्व में की है, जिसमें पुलिस के हाथ सफलता भी लगी. 6 आरोपियों के पास से पुलिस ने रेत भरी 12 ट्रैक्टर-ट्राली भी जब्त किया है.