मुरैना। शहर की कृषि उपज मंडी में बाजरा की फसल तुलाई को लेकर मंडी परिसर में ही किसानों के बीच दो पक्षों में गोलीबारी हो गई.जिसमें एक युवक घायल हो गए जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.पिड़ावली खरीद केंद्र पर हुए गोलीकांड के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गोलीबारी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पुलिस ने नामजद आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
क्यों हुआ विवाद
मुरैना कृषि उपज मंडी परिसर के एक नंबर टीनशेड में पड़ावली सोसायटी पर पंजीयन कराने वाले किसानों की बाजरा तुलाई हो रही है. रविवार शाम करीब 6 बजे बाजरा तुलाई के लिए इलेक्ट्रिक कांटे का उपयोग पहले करने की बात पर गंजरामपुर गांव के किसान की पड़ावली गांव के विजेन्द्र गुर्जर से बहस शुरू हुई. कांटे की छीनाझपटी में विवाद इतना बढ़ गया कि विजेन्द्र सिंह ने साथियों को बुलाकर खरीद केंद्र पर हवाई फायर कर डाले.
उंगली को छूकर निकली गोली
गोलू शर्मा कहना है कि एक गोली उसके हाथ की छोटी उंगुली को छूकर निकल गई. सूचना मिलते ही एसडीएम आरएस बाकना और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक गोलियां चलाने वाले भाग निकले. गोलू शर्मा की शिकायत पर कोतवाली थाने में विजेन्द्र गुर्जर के अलावा अन्य अज्ञात हमलावरों पर मामला दर्ज किया गया है.
10-12 हवाई फायर का दावा
फरियादी किसान गोलू शर्मा का कहना है कि विजेन्द्र सिंह के साथ उसके पांच-सात अन्य साथी भी थे. इनके पास बंदूकें थीं, जिनमें से एक बंदूक से 10 से 12 हवाई फायर किए गए. वहीं एएसपी हंसराज सिंह का कहना है कि पुलिस ने फरियादी पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.