ETV Bharat / state

नकली दूध के दो कारोबारियों के खिलाफ कराई FIR - FIR against fake milk dealer in Morena

गुरुवार को भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अम्बाह और पोरसा थाना क्षेत्र के गांवों में छापामार कार्रवाई की गई, जहां टीम को नकली दूध बनते हुए मिला. कार्रवाई के दौरान चूना, रिफाइंड ऑयल, मालटोडेक्सट्रिन पाउडर, ग्लूकोज सहित कैमिकल जब्त किए गए.

FIR against two fake milk traders in Morena
मुरैना में नकली दूध कारोबारी के खिलाफ FIR
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 2:20 AM IST

मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद, जिला प्रशासन मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. कार्रवाई के बाद भी जिले में नकली दूध बनाने का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन कहीं ना कहीं नकली सिंथेटिक दूध बनाने का प्लांट पकड़ा जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अम्बाह और पोरसा थाना क्षेत्र के गांवों में छापामार कार्रवाई की गई, जहां टीम को नकली दूध बनते हुए मिला. कार्रवाई के दौरान चूना, रिफाइंड ऑयल, मालटोडेक्सट्रिन पाउडर, ग्लूकोज सहित कैमिकल जब्त किए गए.

कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग इन दिनों जिले भर में मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पोरसा इलाके के जौटाई गांव मे रहने वाले सोमकांत उर्फ साधू सिंह तोमर की डेयरी पर छापामार कार्रवाही की. जहां टीम को डेयरी संचालक मिलावटी दूध बनाते हुए मिला, मौके पर 400 लीटर नकली दूध के साथ बड़ी मात्रा में चूना, रिफाइंड ऑयल, मालटोडेक्सट्रिन पाउडर, केमिकल और अन्य मिलावट का सामान भी मिला.

FIR against two fake milk traders in Morena
नकली दूध

एक दिन पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अम्बाह के साधु का पुरा गांव में पंकज शर्मा के घर पर छापामार कार्रवाई की थी, जहां नकली दूध बनता हुआ पकड़ा था और मौके पर 300 लीटर नकली दूध भी पकड़ा था. इसके साथ ही टीम ने पंकज शर्मा के घर से आधा बोरा ग्लूकोस, 20 किलो हाइड्रोजन पराक्साइड, मालटो डेक्सट्रिन का घोल सहित दूध में मिलाने वाले कैमिकल पकड़े गए.

पूछताछ में डेयरी संचालक सोमकांत उर्फ साधू सिंह तोमर ने खुलासा किया, कि वो डिटर्जेंट की जगह चूने का उपयोग करता था, सपरेटा दूध में मालटो डेक्सट्रिन पाउडर, रिफाइंड और चुना मिलाकर एक घोल तैयार कर नकली दूध बनाया करता था.

मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद, जिला प्रशासन मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. कार्रवाई के बाद भी जिले में नकली दूध बनाने का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन कहीं ना कहीं नकली सिंथेटिक दूध बनाने का प्लांट पकड़ा जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अम्बाह और पोरसा थाना क्षेत्र के गांवों में छापामार कार्रवाई की गई, जहां टीम को नकली दूध बनते हुए मिला. कार्रवाई के दौरान चूना, रिफाइंड ऑयल, मालटोडेक्सट्रिन पाउडर, ग्लूकोज सहित कैमिकल जब्त किए गए.

कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग इन दिनों जिले भर में मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पोरसा इलाके के जौटाई गांव मे रहने वाले सोमकांत उर्फ साधू सिंह तोमर की डेयरी पर छापामार कार्रवाही की. जहां टीम को डेयरी संचालक मिलावटी दूध बनाते हुए मिला, मौके पर 400 लीटर नकली दूध के साथ बड़ी मात्रा में चूना, रिफाइंड ऑयल, मालटोडेक्सट्रिन पाउडर, केमिकल और अन्य मिलावट का सामान भी मिला.

FIR against two fake milk traders in Morena
नकली दूध

एक दिन पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अम्बाह के साधु का पुरा गांव में पंकज शर्मा के घर पर छापामार कार्रवाई की थी, जहां नकली दूध बनता हुआ पकड़ा था और मौके पर 300 लीटर नकली दूध भी पकड़ा था. इसके साथ ही टीम ने पंकज शर्मा के घर से आधा बोरा ग्लूकोस, 20 किलो हाइड्रोजन पराक्साइड, मालटो डेक्सट्रिन का घोल सहित दूध में मिलाने वाले कैमिकल पकड़े गए.

पूछताछ में डेयरी संचालक सोमकांत उर्फ साधू सिंह तोमर ने खुलासा किया, कि वो डिटर्जेंट की जगह चूने का उपयोग करता था, सपरेटा दूध में मालटो डेक्सट्रिन पाउडर, रिफाइंड और चुना मिलाकर एक घोल तैयार कर नकली दूध बनाया करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.