मुरैना। जिले में मध्यप्रदेश सरकार के उद्यानकी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पहुंचे. उप चुनावों को लेकर बीजेपी हर मोर्चे पर अपनी पकड़ बनाकर चलना चाहती है. मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को लेकर बीजेपी ने कुशवाहा समाज के वोटों में सेंध लगाने की कोशिश की है. मंत्री भारत सिंह ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए, चंबल के जिलों को उद्यानिकी मिशन से जुड़ने की बात कही है.
मंत्री ने बताया कि बानमौर में एक्सीलेंस सेंटर बनाकर क्षेत्र के किसानों को उनकी फसलों से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. मंत्री ने कहा कि चंबल के मुरैना, भिंड, शिवपुरी और श्योपुर के इलाकों को उद्यानिकी मिशन में जोड़ने की कोशिश की जाएगी. इस क्षेत्र में किसान रबी और खरीफ की फसलों के सहारे ही रहता है, अब उनको उद्यानिकी से जोड़कर तीन से चार फसलों को 1 साल में करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.