ETV Bharat / state

किसान का 17 लाख रूपए का आलू धोखाधड़ी से कोल्ड स्टोर मालिक ने बेचा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

नावली गांव निवासी किसान करन सिंह तोमर ने अपने आलू की 2,984 बोरी जिनकी कीमत 17 लाख रुपए है, मालिक पहले किसानों को आलू देने में आनाकानी करता रहा बाद में उल्टा किसान को ही धमका दिया.

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 12:50 AM IST

owner cheated
गिरफ्तार आरोपी

मुरैना। पोरसा थाना क्षेत्र के नागाजी कोल्ड स्टोर में रखा किसान का 17 लाख रुपए का आलू कोल्ड स्टोर मालिक व मुनीम ने बेच दिया. मालिक पहले किसानों को आलू देने में आनाकानी करता रहा बाद में उल्टा किसान को ही धमका दिया. किसान ने इस संबंध में पोरसा थाने में शिकायत की जिसके बाद पोरसा थाना पुलिस ने कोल्ड स्टोर मालिक और मुनीम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गिरफ्तार आरोपी


नावली गांव निवासी किसान करन सिंह तोमर ने अपने आलू की 2,984 बोरी जिनकी कीमत 17 लाख रुपए है, मार्च महीने में पोरसा थाना इलाके के पचपेड़ा स्थित नागाजी कोल्ड स्टोर में रखी थी. जिसकी पर्ची भी ली आलू को कोल्ड स्टोर में 1 साल के लिए रखा गया था लेकिन किसान नवंबर महीने में आलू लेने के लिए पहुंचा लेकिन कोल्ड स्टोर के मालिक भोले गुप्ता और मुनीम दिनेश अग्रवाल बहाने बनाते रहे.


कुछ दिन बाद किसान को कोल्ड कर्मचारियों ने बताया कि उसका आलू पहले ही बेचा जा चुका है. किसान ने जब कोल्ड मालिक भोले गुप्ता से पैसे की मांग की तो उल्टे किसान पर ही कर्जा निकाल दिया. परेशान किसान ने इस संबंध में पोरसा थाने में शिकायत की,जिसके बाद पोरसा थाना पुलिस ने किसान की शिकायत पर नागाजी कोल्ड स्टोर मालिक और मुनीम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और दोनों को गिरफ्तार कर अम्बाह न्यायलय में पेश किया गया है.


पुलिस ने इस मामले में नागाजी कोल्ड स्टोर मालिक और मुनीम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद अम्बाह न्यायलय में पेश किया गया।कोल्ड स्टोर में रखा किसान आलू को पुलिस बरामदगी करने का प्रयास कर रही है.

मुरैना। पोरसा थाना क्षेत्र के नागाजी कोल्ड स्टोर में रखा किसान का 17 लाख रुपए का आलू कोल्ड स्टोर मालिक व मुनीम ने बेच दिया. मालिक पहले किसानों को आलू देने में आनाकानी करता रहा बाद में उल्टा किसान को ही धमका दिया. किसान ने इस संबंध में पोरसा थाने में शिकायत की जिसके बाद पोरसा थाना पुलिस ने कोल्ड स्टोर मालिक और मुनीम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गिरफ्तार आरोपी


नावली गांव निवासी किसान करन सिंह तोमर ने अपने आलू की 2,984 बोरी जिनकी कीमत 17 लाख रुपए है, मार्च महीने में पोरसा थाना इलाके के पचपेड़ा स्थित नागाजी कोल्ड स्टोर में रखी थी. जिसकी पर्ची भी ली आलू को कोल्ड स्टोर में 1 साल के लिए रखा गया था लेकिन किसान नवंबर महीने में आलू लेने के लिए पहुंचा लेकिन कोल्ड स्टोर के मालिक भोले गुप्ता और मुनीम दिनेश अग्रवाल बहाने बनाते रहे.


कुछ दिन बाद किसान को कोल्ड कर्मचारियों ने बताया कि उसका आलू पहले ही बेचा जा चुका है. किसान ने जब कोल्ड मालिक भोले गुप्ता से पैसे की मांग की तो उल्टे किसान पर ही कर्जा निकाल दिया. परेशान किसान ने इस संबंध में पोरसा थाने में शिकायत की,जिसके बाद पोरसा थाना पुलिस ने किसान की शिकायत पर नागाजी कोल्ड स्टोर मालिक और मुनीम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और दोनों को गिरफ्तार कर अम्बाह न्यायलय में पेश किया गया है.


पुलिस ने इस मामले में नागाजी कोल्ड स्टोर मालिक और मुनीम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद अम्बाह न्यायलय में पेश किया गया।कोल्ड स्टोर में रखा किसान आलू को पुलिस बरामदगी करने का प्रयास कर रही है.

Intro:एंकर - मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के नागाजी कोल्ड स्टोर में रखा किसान का 17 लाख रुपए का आलू कोल्ड स्टोर मालिक व मुनीम ने बेच दिया। मालिक पहले किसानों को आलू देने में आनाकानी करता रहा बाद में उल्टा किसान को ही धमका दिया। किसान ने इस संबंध में पोरसा थाने में शिकायत की जिसके बाद पोरसा थाना पुलिस ने कोल्ड स्टोर मालिक भोले गुप्ता और मुनीम दिनेश अग्रवाल पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Body:वीओ1 - नावली गांव निवासी किसान करन सिंह तोमर ने अपने आलू की 2984 बोरी जिनकी कीमत 17 लाख रुपए है।किसान ने मार्च महीने में पोरसा थाना इलाके के पचपेड़ा स्थित नागाजी कोल्ड स्टोर में रखी थी। जिसकी पर्ची भी ली आलू को कोल्ड स्टोर में 1 साल के लिए रखा गया था। लेकिन किसान नवंबर महीने में आलू लेने के लिए पहुंचा लेकिन कोल्ड स्टोर के मालिक भोले गुप्ता और मुनीम दिनेश अग्रवाल बहाने बनाते रहे। कहीं गाड़ी ना होने का, तो कहीं लेबर ना होने का, कहीं दूसरा, लेकिन किसान करन सिंह तौमर कोल्ड स्टोर मालिक के पीछे दो तीन महीने से घूमता रहा।जब किसान करन सिंह को कोल्ड कर्मचारियों ने बताया कि उसका आलू तो पहले ही बेचा जा चुका है। किसान ने जब कोल्ड मालिक भोले गुप्ता से पैसे की मांग की तो उल्टे किसान पर ही कर्जा निकाल दिया। परेशान किसान ने इस संबंध में पोरसा थाने में शिकायत की,जिसके बाद पोरसा थाना पुलिस ने किसान की शिकायत पर नागाजी कोल्ड स्टोर मालिक भोले गुप्ता और मुनीम दिनेश अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और दोनों को गिरफ्तार कर अम्बाह न्यायलय में पेश किया गया है।

बाइट1 - करन सिंह - किसान।


Conclusion:वीओ2 - पुलिस ने इस मामले में नागाजी कोल्ड स्टोर मालिक भोले कुत्ता और मुनीम दिनेश अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद अम्बाह न्यायलय में पेश किया गया।कोल्ड स्टोर में रखा किसान आलू को पुलिस बरामदगी करने का प्रयास कर रही है।

बाइट2 - सुधीर सिंह कुशवाह - सीएसपी मुरैना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.