मुरैना। जिले में पड़ रही तेज गर्मी के चलते प्रदेश में आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बुधवार देर शाम को तहसील के भजपुरा गांव के पास तेज आंधी के बाद खेत में खड़ी फसल में आग लग गई. इसके साथ ही पहले से काटकर खेत में ही रखी हुई गेहूं की फसल भी जलकर खाक हो गई. आग से लगभग 11 बीघा खेत में खड़ी फसल जल गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया.
11 बीघा फसल जलकर राख
किसानों को खेतों से उठ रहे धुएं को देखकर पता चला कि उनके खेतों में आग लग गई है. जब तक किसान खेतों तक पहुंचते तब तक आग चार-पांच खेतों में फैल चुकी थी. जिसके बाद घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. आग बुझने तक 11 बीघा के एरिया में खड़ी फसल पूरी तरह से जल चुकी थी. आग लगने की इस घटना से किसानों को लाखों रूपये का नुकसान हुआ है.
तीन गुमटियों में लगी आग
मुरैना जिले के पोरसा कस्बे में भी बीती रात तीन गुमटियों में आग लग गई. आग लगने से गुमटियों में रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. आगजनी की घटना में तीनों दुकानों में लाखों का नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं जौटई रोड पर भी दो दुकानों में आग लगने की घटना सामने आई. हालांकि सभी जगह आग पर काबू पा लिया गया है.