ETV Bharat / state

विद्युत वितरण कंपनी बिजली बिल नहीं देने वालों पर करेगी कार्रवाई, बंदूक लाइसेंस होंगे निरस्त - electricity distribution company will take action in morena

मुरैना में विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली का बिल वसूलने का नया उपाय ढूंढा है. अब कंपनी बिजली का बिल न देने वालों के बंदूक के लाइसेंस रद्द करने वाली है. कंपनी ने बकाएदार 160 बंदूकधारी की लिस्ट ADM को भेजी है.

Power Distribution Company Of morena
विद्युत वितरण कंपनी
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 11:04 PM IST

मुरैना। मुरैना जिले में विद्युत वितरण कंपनी (Power Distribution Company) की बकाया राशि लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में 2 लाख उपभोक्ताओं (consumers) पर एक करोड़ रुपए से अधिक बकाया है. जिसके लिए बिजली कंपनी इन दिनों उपभोक्ताओं पर बकाया राशि को वसूलने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है. एक महीने पहले बकाएदार उपभोक्ता के नाम के billboards शहर में लगाकर उनकी जमीन जायदाद कुर्की की चेतावनी दी थी. अब बिजली कंपनी ऐसे बंदूकधारियों के लाइसेंस निरस्त करवाने की कार्रवाई कर रहा है, जिन पर बिजली कंपनी का बिल बकाया है. पहले चरण में बिजली कंपनी ने 41 बंदूकधारी की लिस्ट जारी की थी लेकिन अब दूसरे चरण में कुल मिलाकर 160 बंदूकधारियों की लिस्ट बनाई है, जो धीरे-धीरे हजारों की संख्या में पहुंच जाएगी.

Power Distribution Company Of morena
विद्युत वितरण कंपनी

बिजली के बढ़े बिलों को लेकर ऊर्जा मंत्री के आवास पर पहुंचे पीसी शर्मा

160 बंदूकधारियों पर निलंबन की तलवार

गौरतलब है, कि 6 जून को बिजली कंपनी के एमडी गणेश शंकर मिश्रा मुरैना दौरे पर आए थे. तब मुरैना में बकाया का हिसाब-किताब देख उन्होंने निर्देश दिए कि जिन लोगों ने बंदूक लाइसेंस लिए हैं और बिजली कंपनी का बकाया नहीं चुका रहे. ऐसे लोगों के बंदूक लाइसेंस निरस्त करवाएं जाए. बिजली वितरण कंपनी के एमडी ने बिजली कंपनी के मुरैना महाप्रबंधक को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए. साथ ही कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन से भी कहा कि ऐसे बकाएदारों के बंदूक लाइसेंस निरस्त किए जाए. जिससे कंपनी को राजस्व मिलने लगे इसी क्रम में बिजली कंपनी ने अब तक 160 बंदूकधारियों की सूची बना ली है, जिसे मंगलवार को ही अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव की पास भेज दी गई है. इस प्रस्ताव में इन 160 बंदूकधारियों पर बिजली कंपनी का 1 करोड़ 87 लाख 13 हजार 809 रुपए बकाया बताया जा रहा है. इनमें कई सरपंच पूर्व जनपद सदस्य जैसे कई जनप्रतिनिधियों के भी नाम बताए जा रहे हैं.

बकाया राशि जमा होने पर थाने से निकलेगी बंदूक

बिजली वितरण कंपनी उपभोक्ता के बंदूक लाइसेंस एनओसी जारी करेगी. लाइसेंस के आवेदन पुलिस प्रशासन की तरफ तभी आगे बढ़ाएगी. जब बिजली कंपनी ने लिख दिया होगा, कि License धारी पर बिजली उपभोक्ता का कोई पैसा बकाया नहीं है. वहीं पिछले साल 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान जिले की लाइसेंसी बंदूक थानों में जमा करवा ली थी. उसके बाद से कोरोना का प्रकोप होने के कारण ज्यादातर लोगों की बंदूक थाने में ही जमा हैं. यह बंदूक है तभी वापस दिए जाएंगे जब बिजली का बिल पूरा भरा होगा.

मुरैना जिले के थाना क्षेत्रों में कहां-कहां कितने बंदूक लाइंसेंस निलंबित किए जाने है, वो इस प्रकार है :

क्रम सं. थाना शस्त्र लाइसेंस की संख्या
1सरायछौला थाना 26
2नगरा थाना22
3सुमावली थाना20
4बानमौर थाना15
5नूराबाद थाना14
6दिमनी थाना12
7पोरसा थाना12
8महुआ थाना10
9सिहोनिया थाना 09
10अम्बाह थाना07
11बागचीनी थाना04
कुल शस्त्र लाइसेंस160

मुरैना। मुरैना जिले में विद्युत वितरण कंपनी (Power Distribution Company) की बकाया राशि लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में 2 लाख उपभोक्ताओं (consumers) पर एक करोड़ रुपए से अधिक बकाया है. जिसके लिए बिजली कंपनी इन दिनों उपभोक्ताओं पर बकाया राशि को वसूलने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है. एक महीने पहले बकाएदार उपभोक्ता के नाम के billboards शहर में लगाकर उनकी जमीन जायदाद कुर्की की चेतावनी दी थी. अब बिजली कंपनी ऐसे बंदूकधारियों के लाइसेंस निरस्त करवाने की कार्रवाई कर रहा है, जिन पर बिजली कंपनी का बिल बकाया है. पहले चरण में बिजली कंपनी ने 41 बंदूकधारी की लिस्ट जारी की थी लेकिन अब दूसरे चरण में कुल मिलाकर 160 बंदूकधारियों की लिस्ट बनाई है, जो धीरे-धीरे हजारों की संख्या में पहुंच जाएगी.

Power Distribution Company Of morena
विद्युत वितरण कंपनी

बिजली के बढ़े बिलों को लेकर ऊर्जा मंत्री के आवास पर पहुंचे पीसी शर्मा

160 बंदूकधारियों पर निलंबन की तलवार

गौरतलब है, कि 6 जून को बिजली कंपनी के एमडी गणेश शंकर मिश्रा मुरैना दौरे पर आए थे. तब मुरैना में बकाया का हिसाब-किताब देख उन्होंने निर्देश दिए कि जिन लोगों ने बंदूक लाइसेंस लिए हैं और बिजली कंपनी का बकाया नहीं चुका रहे. ऐसे लोगों के बंदूक लाइसेंस निरस्त करवाएं जाए. बिजली वितरण कंपनी के एमडी ने बिजली कंपनी के मुरैना महाप्रबंधक को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए. साथ ही कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन से भी कहा कि ऐसे बकाएदारों के बंदूक लाइसेंस निरस्त किए जाए. जिससे कंपनी को राजस्व मिलने लगे इसी क्रम में बिजली कंपनी ने अब तक 160 बंदूकधारियों की सूची बना ली है, जिसे मंगलवार को ही अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव की पास भेज दी गई है. इस प्रस्ताव में इन 160 बंदूकधारियों पर बिजली कंपनी का 1 करोड़ 87 लाख 13 हजार 809 रुपए बकाया बताया जा रहा है. इनमें कई सरपंच पूर्व जनपद सदस्य जैसे कई जनप्रतिनिधियों के भी नाम बताए जा रहे हैं.

बकाया राशि जमा होने पर थाने से निकलेगी बंदूक

बिजली वितरण कंपनी उपभोक्ता के बंदूक लाइसेंस एनओसी जारी करेगी. लाइसेंस के आवेदन पुलिस प्रशासन की तरफ तभी आगे बढ़ाएगी. जब बिजली कंपनी ने लिख दिया होगा, कि License धारी पर बिजली उपभोक्ता का कोई पैसा बकाया नहीं है. वहीं पिछले साल 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान जिले की लाइसेंसी बंदूक थानों में जमा करवा ली थी. उसके बाद से कोरोना का प्रकोप होने के कारण ज्यादातर लोगों की बंदूक थाने में ही जमा हैं. यह बंदूक है तभी वापस दिए जाएंगे जब बिजली का बिल पूरा भरा होगा.

मुरैना जिले के थाना क्षेत्रों में कहां-कहां कितने बंदूक लाइंसेंस निलंबित किए जाने है, वो इस प्रकार है :

क्रम सं. थाना शस्त्र लाइसेंस की संख्या
1सरायछौला थाना 26
2नगरा थाना22
3सुमावली थाना20
4बानमौर थाना15
5नूराबाद थाना14
6दिमनी थाना12
7पोरसा थाना12
8महुआ थाना10
9सिहोनिया थाना 09
10अम्बाह थाना07
11बागचीनी थाना04
कुल शस्त्र लाइसेंस160
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.