ETV Bharat / state

कार्यपालन यंत्री को थाने में बैठाने के मामले ने पकड़ा तूल, धरने पर बैठे बिजली विभाग के कर्मचारी - मुरैना

मुरैना कार्यपालन यंत्री को थाने में बैठाने का माला तूल पकड़ता जा रहा है, इस मामले पर विद्युत वितरण कंपनी और पुलिस विभाग के अधिकारी आमने-सामने आ गए हैं और अब बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं.

Electricity department employees sitting on a dharna in Morena
धरने पर बैठे बिजली विभाग के कर्मचारी
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 8:54 PM IST

मुरैना। विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री आरएस भदौरिया को थाने में बैठाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर विद्युत वितरण कंपनी और पुलिस विभाग के अधिकारी आमने-सामने आ गए हैं और अब बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी टीआई कुशल भदौरिया के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं और टीआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए हैं.

धरने पर बैठे बिजली विभाग के कर्मचारी


धरने पर बैठे कर्मचारियों ने इससे पहले DGP सहित जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा. टीआई कुशल भदौरिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर वह वो धरने पर बैठ गए. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चेतावनी भी दी की अगर उनकी मांग जल्द नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज करेंगे. साथ ही शहर की बिजले व्यवस्था पर भी काम करना बंद कर देंगे.


बिजली अधिकारियों ने बताया कि आंदोलन शांति से चल रहा है, वहीं 26 जनवरी को कोई आंदोलन नहीं होगा, लेकिन 27 जनवरी से मांगें न माने जाने पर आंदोलन लगातार जारी रहेगा, जब तक टीआई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो जाती है.


क्या था मामला
22 जनवरी को कोतवाली टीआई कुशल भदौरिया ने बिजली बिलों के निराकरण के लिए कार्यपालन यंत्री आरएस भदौरिया को थाने में बुलाया था और उन्हें 2 घंटे से अधिक तक बैठाकर रखा था.

मुरैना। विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री आरएस भदौरिया को थाने में बैठाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर विद्युत वितरण कंपनी और पुलिस विभाग के अधिकारी आमने-सामने आ गए हैं और अब बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी टीआई कुशल भदौरिया के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं और टीआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए हैं.

धरने पर बैठे बिजली विभाग के कर्मचारी


धरने पर बैठे कर्मचारियों ने इससे पहले DGP सहित जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा. टीआई कुशल भदौरिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर वह वो धरने पर बैठ गए. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चेतावनी भी दी की अगर उनकी मांग जल्द नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज करेंगे. साथ ही शहर की बिजले व्यवस्था पर भी काम करना बंद कर देंगे.


बिजली अधिकारियों ने बताया कि आंदोलन शांति से चल रहा है, वहीं 26 जनवरी को कोई आंदोलन नहीं होगा, लेकिन 27 जनवरी से मांगें न माने जाने पर आंदोलन लगातार जारी रहेगा, जब तक टीआई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो जाती है.


क्या था मामला
22 जनवरी को कोतवाली टीआई कुशल भदौरिया ने बिजली बिलों के निराकरण के लिए कार्यपालन यंत्री आरएस भदौरिया को थाने में बुलाया था और उन्हें 2 घंटे से अधिक तक बैठाकर रखा था.

Intro:एंकर - मुरैना में विद्युत वितरण कंपनी और पुलिस विभाग के अधिकारी आमने-सामने आ गए हैं। सिटी कोतवाली टीआई कुशल भदौरिया द्वारा विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री आरएस भदौरिया को थाने में बैठाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल कोतवाली टीआई ने बिजली बिलों के निराकरण के लिए कार्यपालन यंत्री को 22 जनवरी को थाने पर बुलाया और टीआई ने उन्हें थाने में 2 घंटे से अधिक तक बिठाकर रखा।इसी बात से नाराज होकर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने दो दिन पहले 24 घंटे का अल्टीमेट देकर टीआई के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर DGP सहित जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा था।टीआई के विरूद्ध कार्यवाही न होने से नाराज आज बिजली अधिकारी व कर्मचारी टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए है।बिजली अधिकारी के माने तो ये आंदोलन प्रदेश स्तर तक चलेगा।इस आंदोलन को सीटू पार्टी ने अपना समर्थन दिया है।





Body:वीओ - मुरैना विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी बिजली विभाग परिसर में टेंट लगाकर सिटी कोतवाली थाना टीआई कुशल भदौरिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है।साथ ही टीआई को निलंबित करने की मांग को लेकर अड़े हुए है,ये आंदोलन मध्यप्रदेश युनाइटेड फोरम फॉर पावर इंटलाइज एवं इंजीनियर्स बैनर तले हो रहा है जो कि अब ये आंदोलन प्रदेश स्तर पर चलेगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान बिजली कर्मचारियों ने टीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।साथ ही चेतावनी भी दी है अगर जल्द ही टीआई के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई तो आगे बिजली सप्लाई बंद करने की भी चेतावनी भी दी है।बिजली अधिकारी के माने तो अभी ये आंदोलन शांति से चल रहा है,वहीं ये भी कहा कि हम 26 जनवरी को कोई आंदोलन नही करेंगे 27 जनवरी से लगातार आंदोलन जारी रहेगा जब तक टीआई के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हो जाती है।





Conclusion:बाइट1 - श्रीकृष्ण यादव - जिला उपाध्यक्ष सीटू पार्टी।
बाइट2 - आरके खरे - सयोंजक मध्यप्रदेश युनाइटेड फोरम फॉर पावर इंटलाइज एवं इंजीनियर्स ।
Last Updated : Jan 25, 2020, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.