मुरैना। विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री आरएस भदौरिया को थाने में बैठाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर विद्युत वितरण कंपनी और पुलिस विभाग के अधिकारी आमने-सामने आ गए हैं और अब बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी टीआई कुशल भदौरिया के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं और टीआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए हैं.
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने इससे पहले DGP सहित जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा. टीआई कुशल भदौरिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर वह वो धरने पर बैठ गए. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चेतावनी भी दी की अगर उनकी मांग जल्द नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज करेंगे. साथ ही शहर की बिजले व्यवस्था पर भी काम करना बंद कर देंगे.
बिजली अधिकारियों ने बताया कि आंदोलन शांति से चल रहा है, वहीं 26 जनवरी को कोई आंदोलन नहीं होगा, लेकिन 27 जनवरी से मांगें न माने जाने पर आंदोलन लगातार जारी रहेगा, जब तक टीआई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो जाती है.
क्या था मामला
22 जनवरी को कोतवाली टीआई कुशल भदौरिया ने बिजली बिलों के निराकरण के लिए कार्यपालन यंत्री आरएस भदौरिया को थाने में बुलाया था और उन्हें 2 घंटे से अधिक तक बैठाकर रखा था.