मुरैना। जिले में विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली बिल के बकायादारों से राशि वसूलने का नया तरीका निकाला है. वो तरीका है बकायादारों के घर, सरकारी दफ्तर, आवास, दुकानों के सामनें ढ़ोल-नगाड़े बजाने का . जी हां विद्युत विभाग अब बकाया राशि वसूलने के लिए ढ़ोल-नगाड़े बजवाने का काम कर रही है. विभाग जब बकायादारों को राशि भुगतान के लिए फोन और मैसेज करके थक गई तो अब ये तरीका अपनाया गया है.
बिजली विभाग को 11 हजार उपभोक्ताओं से तकरीबन 16 करोड़ से अधिक की राशि वसूलनी है. बिजली विभाग का कहना है की अगर इस प्रयास के बाद भी बकायदार राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके घरों की लाइट काट दी जाएगी. जरूरत पड़नें पर कुर्की की कार्रवाई भी की जा सकती है. इन बकायदारों में सरकारी दफ्तर, आवास, दुकान, जनप्रतिनिधि, उद्योगपति सहित कई उपभोक्ता शामिल है.