मुरैना। जिले के अम्बाह तहसील के बिजली विभाग प्रबंधक प्रदीप धुर्वे और सहायक प्रबंधक नीरज लुनिया ने कृषि पंप पर बकाया राशि वसूलने का अभियान चलाया है. बता दें कि अम्बाह क्षेत्र में लगभग 30 कृषि पंपों के किसानों पर 50 लाख रुपए की बकाया राशि है.
इस अभियान के तहत बिजली विभाग अधिकारियों ने बकाया राशि जमा न करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 30 कृषि पम्पों के कनेक्शन काट दिए और जो अवैध तार डाले हुए थे, उनको भी जब्त कर लिया है.
वहीं किसरोली गांव में एक युवक कृषि पंप को चोरी से चला रहा था, जबकि 15 दिन पहले ही बिजली विभाग ने इनके खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण बनाया था. लेकिन अभी तक उसने कनेक्शन के लिए कोई आवेदन नहीं किया, इसलिए इनके खेत पर लगे 25केवी का ट्रांसफार्मर जब्त कर लिया गया है. इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.