मुरैना। शुक्रवार को शहर में बिजली के खंभे पर चढ़कर काम कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने इस पूरे मामले में ठेकेदार को लापरवाह बताते हुये उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करते हुये चक्का जाम करना शुरु कर दिया. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा कर मामला शांत कराया.
बताया जा रहा है कि बिजली विभाग का कर्मचारी छोटे सिंह लाइन खीचने के लिये खंभे पर चढ़ा था. लेकिन, अचानक तार टच होने से उसे करंट लगा गया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे, मृतक छोटे सिंह के परिजनों ने इस घटना के लिये बिजली विभाग के ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराते हुये चक्काजाम करना शुरु कर दिया. उनका कहना था कि ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया जाये क्योंकि उसकी लापरवाही के चलते ही छोटे सिंह की मौत हुई है.
हालांकि पुलिस ने मामला शांत कराते हुये मृतक कर्मचारी के परिजनों को ठेकेदार के खिलाफ जांच करने का आश्वासन दिया है. घटना की जानकारी देते हुये कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.