मुरैना। प्रदेश की 28 सीटों पर हो चुकी वोटिंग के बाद बीजेपी नेता इन दिनों सभी सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं. तो वहीं शिवराज सरकार में पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने भी मिलता जुलता जवाब दिया है. उन्होंने सुमावली विधानसभा सीट पर जीत के दांवे पर कहा कि वोटिंग और वोटिंग के बाद से ही वह आश्वास्त हैं. सुमावली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा री-पोलिंग की मांग को लेकर ऐदल सिंह कंसाना ने कहा कि 'दिग्विजय सिंह कुछ भी कहें, लोग उनकी बात का मजाक तक उड़ाते हैं' उनकी बात का कोई मतलब नहीं है. री-पोलिंग की मांग पर ऐदल सिंह कंसाना ने पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह प्रदेश में पूरा ही चुनाव करा दें और वे खुद सुमावली से चुनाव लड़ लें, ताकि बार बार का रट्टा ही समाप्त हो जाए. ऐदल सिंह ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह स्वयं ही इस सीट पर आकर अपने उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार कर जाएं.
प्रशासन और पुलिस तंत्र मिलकर भाजपा को जिताने का कर रहे हैं प्रयास - दिग्विजय सिंह
पीएचई मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह मेरे बहुत पुराने गुरु रहे हैं और मैं उनका आदर करता था और करता हूं और करता रहूंगा, लेकिन उन्होंने मेरे ऊपर जो व्यक्तिगत आरोप लगाए हैं उससे मैं बड़ा ही आहत हूं. गुंडागर्दी के आरोपों पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी तो दिग्विजय सिंह के प्रत्याशी ने की है. ऐदल सिंह ने दिग्विजय सिंह के आरोपों पर उत्तर देते हुए कहा कि ऐदल सिंह ने गुंडागर्दी नहीं की है, बल्कि दिग्विजय सिंह के उम्मीदवार ने गुंडागर्दी की है. इसलिए उन पर लगे सारे आरोप निराधार हैं और उनके इस प्रकार के आरोप कोई मायने नहीं रखते हैं. चंबल अंचल में सीट जीतने को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर विजय हासिल कर रही है.