ETV Bharat / state

मुरैना: चुनावी रंजिश के चलते घर में घुसकर मारपीट, परिवार के सात लोग घायल - मारपीट का मामला

मुरैना में एक बार फिर चुनावी रंजिश के चलते मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित परिवार ने आरोप लगाए हैं कि बीजेपी का पक्ष लेने पर उनके परिवार के साथ कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने मारपीट की है.

supporters beaten up seven members
चुनवी रंजिश के चलते मारपीट
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 8:34 PM IST

मुरैना। ग्वालियर-चंबल अंचल में उपचुनाव के बाद हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. मुरैना जिले में मतदान के ठीक दूसरे दिन गोलीबारी की घटना सामने आई, जिसमें एक शख्स की मौत भी हुई है. वहीं अब जौरा विधानसभा क्षेत्र के देवगढ़ थाना इलाके के गुर्जा गांव में कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक परिवार के साथ जमकर मारपीट की.

चुनवी रंजिश के चलते मारपीट

मारपीट की घटना में गजेंद्र उर्फ पप्पू, सुरेश, अरविंद, नीलम, कल्पना और सुधा सिकरवार सहित सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घायल सुरेश सिकरवार की मानें तो हमला करने वाले कांग्रेसी समर्थक थे, और बीजेपी का पक्ष लेने पर पीड़ित परिवार पर हमला किया गया है. इस पूरे मामले में पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

उपचुनाव के दौरान भी हुई थी गोलीबारी

  • भिंड के सोंधा में मतदान केंद्र पर चली गोलियां

मेहगांव विधानसभा सीट वोटिंग के दौरान ही कुछ लोगों ने हवाई फायर कर दिया, जिससे मतदाताओं में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि, फायरिंग करने वाले युवक दूसरे गांव से मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. हवाई फायर के बाद मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया जा रहा है.

  • पुलिस प्रशासन ने तीनों प्रत्याशी किए नजरबंद

भिंड में पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव, कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव और बसपा प्रत्याशी यशवंत पटवारी को पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस में नजरबंद किया था. इसके साथ ही मेहगांव से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने मतदान को प्रभावित करने और अपने कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है.

  • मुरैना में हुई फायरिंग में तीन लोग हुए थे घायल

मतदान के दौरान पचौरी पुरा मतदान केंद्र के बाहर लाइन में लगे बीजेपी समर्थकों ने कुशवाह समाज के लोगों पर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी और फायरिंग भी की. गोली चलने की वजह से करीब आधे घंटे तक वोटिंग बंद रही. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस बल पहुंचा और हालात पर काबू किया गया, जिसके बाद मतदान व्यवस्था बहाल हुई.

मुरैना। ग्वालियर-चंबल अंचल में उपचुनाव के बाद हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. मुरैना जिले में मतदान के ठीक दूसरे दिन गोलीबारी की घटना सामने आई, जिसमें एक शख्स की मौत भी हुई है. वहीं अब जौरा विधानसभा क्षेत्र के देवगढ़ थाना इलाके के गुर्जा गांव में कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक परिवार के साथ जमकर मारपीट की.

चुनवी रंजिश के चलते मारपीट

मारपीट की घटना में गजेंद्र उर्फ पप्पू, सुरेश, अरविंद, नीलम, कल्पना और सुधा सिकरवार सहित सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घायल सुरेश सिकरवार की मानें तो हमला करने वाले कांग्रेसी समर्थक थे, और बीजेपी का पक्ष लेने पर पीड़ित परिवार पर हमला किया गया है. इस पूरे मामले में पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

उपचुनाव के दौरान भी हुई थी गोलीबारी

  • भिंड के सोंधा में मतदान केंद्र पर चली गोलियां

मेहगांव विधानसभा सीट वोटिंग के दौरान ही कुछ लोगों ने हवाई फायर कर दिया, जिससे मतदाताओं में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि, फायरिंग करने वाले युवक दूसरे गांव से मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. हवाई फायर के बाद मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया जा रहा है.

  • पुलिस प्रशासन ने तीनों प्रत्याशी किए नजरबंद

भिंड में पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव, कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव और बसपा प्रत्याशी यशवंत पटवारी को पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस में नजरबंद किया था. इसके साथ ही मेहगांव से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने मतदान को प्रभावित करने और अपने कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है.

  • मुरैना में हुई फायरिंग में तीन लोग हुए थे घायल

मतदान के दौरान पचौरी पुरा मतदान केंद्र के बाहर लाइन में लगे बीजेपी समर्थकों ने कुशवाह समाज के लोगों पर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी और फायरिंग भी की. गोली चलने की वजह से करीब आधे घंटे तक वोटिंग बंद रही. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस बल पहुंचा और हालात पर काबू किया गया, जिसके बाद मतदान व्यवस्था बहाल हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.