मुरैना। जिले की अम्बाह विधानसभा क्षेत्र से निकलने वाली चंबल नदी के पिनाहट व उसेतघाट पर पांटून पुल के मध्यप्रदेश की तरफ पहुंच मार्ग नहीं बनने की वजह से चार पाहिया वाहन फंस रहे हैं. आज एक कार पांटून पुल से निकल कर जब वो आगे बढ़ा तो सही रास्ता न होने से रेत में फंस गईं. जिससे वाहन चालक काफी परेशान हुआ. उसके बाद कार को ट्रैक्टर द्वारा खींचकर काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. PWD विभाग द्वारा पांटून पुल का संचालन तो शुरू किया गया,लेकिन पहुंच मार्ग नहीं बनाया गया. जिसकी वजह से वाहन चालक परेशान हो रहे है. टैक्टर द्वारा कार खींचने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पांटून पुल का निर्माण हुआ लेट: चंबल नदी के पिनाहट उसैद घाट पर पांटून पुल बनने के बाद भी लोगों की परेशानियां कम नहीं हुईं हैं. पुल तक पहुंचने का कच्चा रेतीला रास्ता परेशानी की वजह बना हुआ है, क्योंकि चार पहिया वाहनों के पहिया रेत में धंस रहे हैं. यात्री धक्का मारकर वाहन निकालने को मजबूर हैं, लेकिन रेतीले रास्ते पर उन्हें अपने वाहनों को खिंचवाने के लिए आसपास गांवों से भाड़े पर ट्रैक्टर लेकर आना पड़ रहा है. उसैद घाट पर बारिश के मौसम के बाद हर साल 15 अक्टूबर तक पांटून पुल पर आवागमन शुरू करा दिया जाता है, लेकिन इस बार वन विभाग की एनओसी समय पर नहीं मिलने से पांटून पुल का निर्माण 33 दिन लेट हो गया था.
रोड की मरम्मत हो रही: ज्ञात हो कि यूपी व एमपी के बीच में दोनों ही प्रदेशों के सीमांत गांवों के लोगों के लिए यह पुल ही एक मात्र आवागमन का रास्ता है. इसके न होने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना होता है. इस मामले में ठेकेदार चंद्रसेन तिवारी का कहना है एमपी की तरफ से बनने वाले एप्रोच रोड के रास्ते को दुरस्त कराया जा रहा हैं. दोपहिया वाहनों का आवागमन चालू हो गया हैं, एप्रोच रोड बनने के बाद चार पहिया वाहन भी निकल सकेंगे. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.